Pages

click new

Thursday, April 14, 2016

प्रदेश में रोज़ाना 60 युवतियां हो रहीं हैं ग़ायब

Toc news
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि प्रदेश में 60 युवतियां रोजाना गायब हो रही हैं. प्रदेश में 13 महिलाओं से रोजाना दुष्कर्म और 2 महिलाओं से रोज गैंगरेप होता है.

साढ़े नौ हजार महिलाएं लापता

मध्यप्रदेश विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नया खुलासा हुआ है. गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने बताया कि फरवरी 2015 से जनवरी 2016 के बीच 26 हजार 997 महिलाओं की मानव तस्करी, अपहरण और गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से 11 हजार 262 नाबालिग थीं, जिसमें से 17 हजार 491 की मिल चुकी हैं. इन मामलों में 4 हजार 726 आरोपियों को घर, मोहल्ले, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों से गिरफ्तार किया गया है. बाकि 506 महिलाओं के बारे में पता नहीं चल सका है.।

No comments:

Post a Comment