Pages

click new

Thursday, May 19, 2016

साध्वी प्रज्ञा थ्री लेयर सुरक्षा के साथ सिंहस्थ स्नान करने लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस पर उज्जैन पहुंची

साध्वी प्रज्ञा थ्री लेयर सुरक्षा के साथ सिंहस्थ स्नान करने लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस पर उज्जैन पहुंची
Toc news @ Bhopal
भोपाल। मालेगांव धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल पुलिस देवास कोर्ट के आदेश पर सिंहस्थ स्नान के लिए उज्जैन लेकर आई. ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं होने की वजह से साध्वी के उज्जैन जाने में करीब आठ घंटे की देरी हुई.
साध्वी को थ्री लेयर सुरक्षा में भोपाल से उज्जैन लाया गया है. थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच साध्वी को लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से उज्जैन लाया गया है.
इसके पहले मालेगांव बम विस्फोट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से क्लीनचिट पाने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान क्षिप्रा नदी में स्नान करने की मांग राज्य सरकार ने मान ली. साध्वी को उज्जैन में स्नान कराने के लिए मंगलवार को देवास जिला अदालत ने सरकार को दोबारा आदेश दिया था.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक सुनील जोशी की हत्या में शामिल होने का आरोप है और इस मामले में देवास जिले की अदालत में सुनवाई चल रही है.
साध्वी की ओर से सिंहस्थ में स्नान के लिए किए गए आवेदन पर न्यायालय ने उन्हें 21 मई से पहले स्नान कराने के निर्देश सरकार को दिए थे. इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने पर उन्होंने सोमवार से भोपाल के खुशीलाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया था.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इन दिनों राजधानी भोपाल के केंद्रीय जेल में बंद हैं. उनकी बीमारी का भोपाल के खुशीराम आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं. साध्वी के करीबी भगवान झा के अनुसार, मंगलवार को देवास न्यायालय ने दोबारा सरकार को साध्वी को उज्जैन में स्नान कराने के निर्देश दिए, जिस पर उन्हें बुधवार को उज्जैन लाया गया है. साध्वी ने उज्जैन में ही अनशन तोड़ने का ऐलान किया है.
साध्वी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा- मैं बेकसूर हूं। सच सामने आएगा। सत्यमेव जयते।  
उज्जैन के लिए रवाना होने से पहले साध्वी ने मीडिया से कहा कि, नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे पीएम है। उनके नेतृत्व में निश्चित ही देश विकास करेगा।

No comments:

Post a Comment