Pages

click new

Friday, May 20, 2016

बार डांसर्स के साथ पकड़ाए स्वदेश बिल्डर्स, जेके अस्पताल, लेक लैंड बिल्डर्स के मालिक सहित भोपाल के एक दर्जन रईसजादे

Toc news





भोपाल। बार बालाओं के अश्लील डांस के ठुमके, मंहगी विदेशी शराब की चुस्कियां और उन पर लुटाते नोटों के साथ रेव पार्टी का मजा लेते हुए भोपाल शहर के नामी रईसजादों को पुलिस ने कान्हा फन सिटी पार्क होशंगाबाद रोड से कल सोमवार देर रात पकड़ा है। पकड़ाए गए लोगों में जेके मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मालिक अनुपम चौकसे, स्वदेश बिल्डर के मालिक नितिन अग्रवाल, बिल्डर एसोसिएशन क्रेडाई के अध्यक्ष और लेक लैंड बिल्डर्स वसी खान, फिल्म प्रोड्यूसर धमेन्द्र कुशवाहा के नाम शामिल हैं। एडिशनल एसपी साउथ भोपाल मयंक अवस्थी ने इंडिया वन समाचार को बताया कि जिस समय पुलिस ने कान्हा फन सिटी पर दबिश दी, उस समय छह बार बालाओं के डांस पर यह सभी रईसजादे ठुमके लगा रहे थे। एडिशनल एसपी के अनुसार पकड़े गए लोगों में धमेन्द्र कुमार गुप्ता पिता नाथुराम गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी ई-7/35 अरेरा कालोनी भोपाल, जितेन्द्र अहिरवार पिता चिमाधर अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर 26 पिपरिया खास जिला सागर, सोनू तोनकर पिता महेन्द्र तोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर 103 टापू नगर परदेशीपुरा इंदौर, कन्हैयालाल कुशवाहा पिता भाईजी प्रसाद कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी पिपलिया होशंगाबाद, सतीश कुमार मुकाती पिता रामप्रसाद मुकाती उम्र 43 वर्ष निवासी ए 439 मीनाल कालोनी भोपाल, अनुपम चौकसे पिता जयनारायण चौकसे उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नम्बर 31 श्यामला हिल्स भोपाल, वसी खान पिता एए खान उम्र 49 वर्ष निवासी लेक पर्ल कालोनी गोदरमउ गांधीनगर भोपाल, जितेन्द्र पाठक पिता राम सहाय पाठक उम्र 52 वर्ष निवासी एस 9ए सांची अपार्टमेंट शिवाजी नगर भोपाल, राहुल श्रीवास पिता भंवरलाल श्रीवास उम्र 34 वर्ष निवासी जे 191 जनता कालोनी ग्यारह नम्बर स्टॉप हबीबगंज भोपाल, विजय शर्मा पिता गणेशप्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी 114 श्री टावर जोन 2 एमपी नगर भोपाल, राजू ज्ञानचंदानी पिता सुंदर कुमार ज्ञानचंदानी उम्र 48 वर्ष निवासी मकान नम्बर 437 आराधना नगर कमला नगर भोपाल, नितिन अग्रवाल पिता विजय कुमार अग्रवाल उम्र 49 निवासी मकान नम्बर एक ग्रीन एवेन्यू चूना भट्टी भोपाल, लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिता भरत सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी एचआईजी 1 ओपटेल कुंज राधापुरम् कालोनी मिसरोद भोपाल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने मुबंई से बुलाई गई बार डांसर्स श्वेता सिंह, स्वाति सिरोदकर, पिंटाली सेन, शिखा पाठक, पीहू जायसवाल और खुशबू जायसवाल को भी हिरासत में लिया है। एडिशनल एसपी मयंक अवस्थी ने इंडिया वन समाचार को आगे बताया ​कि मौके से पुलिस ने एक कॉर्टन भरकर दस से एक हजार रुपए के नोट, जिनकी कीमत 68 हजार है भी बरामद किए हैं। यह नोट बार डांसर्स पर शहर के रईसजादों ने न्यौछावर किए थे। इसके अलावा पुलिस ने मंहगी विदेशी शराब की कई बोतलें भी मौके से जब्त की हैं। मिसरोद पुलिस ने इंडिया वन समाचार को बताया कि कान्हा फन सिटी के मालिक बल्लू पाटिदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की रेड के दौरान बल्लू पाटिदार मौके से भाग गया था। पकड़ी गई बार डांसर्स ने पुलिस को बताया कि वह लोग कल सोमवार को मुंबई से हवाईजहाज से भोपाल आईं थी। इनको एक रात का पंद्रह हजार रुपए देने की डील थी। पुलिस ने आगे बताया कि यह बार डांसर्स पुलिस के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं। इंडिया वन समाचार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के रसूखदारों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर भारी दबाव बनाया गया था। साथ ही आरोपियों के नाम और फोटो मीडिया को नहीं देने के लिए भी पुलिस पर भारी दबाव था। सभी आरोपियों को मंगलवार दोपहर को थाने से जमानत दे दी गई

No comments:

Post a Comment