Pages

click new

Friday, May 20, 2016

नीमच मे कुकुरमुत्तों की तरह पनप रहे बार और आहाते

🇳🇪NNOI न्यूज़ एजेन्सी 🇳🇪
🍷🍻 🍻🍷
🍗🍖 जिला आबकारी विभाग जीम रहा हड्डियाँ 🍗🍖

म.प्र. के नीमच. जिला मुख्यालय सहित जिले के आसपास प्रमुख सड़क मार्गों पर दर्जनों अवैध दारू के अड्डे संचालित हो रहे हैं. इन अवैध अड्डों की वजह से जिले मे लगातार अपराध दर बढ़ रही है. आंकड़ों की द्रष्टि से देखा जाए तो विगत वर्ष की अपेक्षा बीते चार माह मे ज्यादा अपराध घटित हुए हैं. मामले मे जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के सगर का मानना है की हायवे पर रात मे होने वाली ज्यादातर घटनाओं मे शराबी तत्व एवं अवैध शराब के ढाबे अहाते एवं आबकारी की लचर व्यवस्था जवाबदार है. पुलिस कार्रवाई करती भी है लेकिन आबकारी विभाग की लचर व्यवस्था से अवैध शराब ढाबों पर बिक रही है.  उल्लेखनीय है की मंदसौर रोड.मनासा रोड एवं नवा गाँव. प्रतापगढ़ रोड पर रोजाना शाम होते ही दर्जनों ढाबों पर शराब बिकती देखी जा सकती है. लेकिन आबकारी विभाग को मिल रही ग हड्डियाँ इन पर लगाम लगाने मे बाधा बन रही है,
आलम यह है की पूरी रात हायवे पर धमाचौकडी देखी जा सकती है
इन असामाजिक तत्वों की बजह होटलों पर सभ्य ग्राहक की फजीहत हो रही है.
मामले मे सूत्रों ने बताया की इस बार शराब माफिया पर आबकारी महरबान रहा है. अवैध शराब पर विभाग की खुली छूट है. जिसके चलते बिना चालान के अवैध शराब धड़ल्ले से जिले मे सप्लाई हो रही है.

No comments:

Post a Comment