Pages

click new

Tuesday, June 7, 2016

धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने के मामले में कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और सोम डिस्टलरी के मालिको के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

Toc news
आबकारी कमिश्नर राकेश श्रीवास्तव ,डिप्टी कमिश्नर  डी. आर.जौहरी, सोम डिस्टलरी के मालिक और डायरेक्टर जगदीश अरोरा, अजय अरोरा, सुरजीत लाल, निषी अरोरा सभरवाल, डी.एन. सिंह, के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्रकार-आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के.गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। गुप्ता की याचिका क्रं. एमसीआरसी/4359/16 हाईकोर्ट ने स्वीकार की और सुनवाई के लिए 13/06/2016 निर्धारित की। गुप्ता का आरोप है की इन सभी ने मिल कर मध्यप्रदेश सहित भारत के 10 राज्यो की जनता के साथ धोखाधड़ी, ठगी की और फर्जीवाड़ा कर एक्सपायर हो चुकी हल्की और सस्ती बीयर की बोतलों पर मंहगी बीयर के लेबल चिपका कर विक्रय की, पेटेंट कानून का भी उल्लंघन किया ।
मामला क्या है - दूषित/एक्सपायर हो चुकी ब्लैक फोर्ट सुपर स्ट्रांग बीयर और पॉवर बीयर की बोतलों पर धोखे से हन्टर बीयर के लेबल चिपका कर भारत के 9 राज्यों में निर्यात करना, हल्की और सस्ती बीयर को महंगी और ऊँची बीयर बता कर विक्रय करना, धोखे से निर्यात करना, फर्जीवाड़ा करना,  किंगफिशर बीयर की बोतल में नियम विरुद्ध ब्लैक फोर्ट सुपर स्ट्रांग और पॉवर बीयर भरना , मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, असम, पांडुचेरी, उड़ीसा, देहरादून, दिमापुर(नागालैंड), केरल, वेस्ट बंगाल  10 राज्यो की जनता के साथ धोखाधड़ी करना, ठगी करना, कूटरचित तरीके से अधिक राशि की वसूली करना, 10 राज्यो की जनता के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड़ करना, सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालना सहित कई ग़म्भीर आरोपो में अपराध करने पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment