Pages

click new

Friday, June 3, 2016

हजारीलाल दांगी ने किया विधायक निवास पर युवती से बलात्कार

Times of Crime / toc News

आईजी के निर्देश के बाद हुआ मामला दर्ज , दो माह तक अधिकारीयों के दरवाजे खटखटाती रही पीड़िता

भोपाल । राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी के निवास सहित खिलचीपुर की लाज एवं होटलों, कोटा राजस्थान की होटलों एवं अन्य स्थानों एक युवती से चार लोगों ने बारी बारी लगभग एक माह से अधिक समय तक बलात्कार किया । पीड़िता जब आरोपियों की कैद से छूटकर राजगढ़ एसपी के पास पहुंची तो राजगढ़ एसपी ने भी पीड़िता की शिकायत दर्ज करने की बजाय आरोपियों में से किसी एक से शादी करने का प्रस्ताव दे डाला । मामले में थक हार कर पीड़िता ने अपनी आप बीती राजघराने में सब के सामने सुनाई तब कहीं मामला डीआईजी तक पहुंचा और उनके निर्देशों के बाद छापीहेड़ा थाने में चार लोगों पर अपहरण एवं बलात्कार का मामला दर्ज हुआ ।

यह है मामला छापीहेड़ा थाने के छतरपुरा गाँव की एक दलित युवती को गाँव के पटेल के पहले से विवाहित लड़के रमेश पिता प्रभुलाल दांगी ने अपहरण किया एवं कोटा ले गया जहाँ उससे लगातार एक माह तक बलात्कार किया । लड़की को जेसेतेसे विवाह के नाम पर राजी कर सोनखेडा गाँव लाने पर उसकी विवाहिता की फटकार के बाद खिलचीपुर के फलोदी लाज में रखा गया जहाँ सोनखेडा गाँव के ही तीन अन्य आरोपी कुशाल दांगी, महेश दांगी एवं हजारीलाल दांगी ने लाज में बलात्कार किया ।

इसी दौरान एव्क रात के लिए पीड़िता के साथ उक्त युवक विधायक हजारीलाल दांगी के निवास पर भी रुके जहाँ भी बलात्कार किया । तंग आकर पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी जिसके बाद खिलचीपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे लेकिन वहां से विधायक के नाम जेसा नाम होने की वजह से भगा दिया गया । घटना की जानकारी लेकर 15/05/2015 को एसपी राजगढ़ रामाश्रय चौबे के पास पीड़िता एवं उसके पिता पहुंचे तो एसपी ने भी राजनितिक दबाव के चलते समझोता कर शादी करने की सलाह दी । अंत में थक हार कर युवती खिलचीपुर दरबार की शरण में पहुंची इसके बाद मामला डीआईजी के संज्ञान में लाया गया तब कही छापीहेडा थाने में भादवि 366,376/2जी, 342 एवं 34 के तहत दर्ज किया गया ।

थानेदार सुना रहे कहानी मामले की जानकारी के लिए छापीहेडा थाना प्रभारी आरएस अटल को फोन लगाया
गया तो वह कहानी सुना रहे है की युवती रमेश नामक युवक के साथ अपनी मर्जी से गयी थी लेकिन आने के बाद उसने उसकी 25 बीघा जमीन में से आधा हिस्सा माँगा जिसके चलते युवती को खिलचीपुर की लाज में ठहराया गया एवं वहां से उसे उसी की समाज के एक युवक को पांच लाख रुपए में बेचने की तैयारी कर रहे थे इसी के चलते युवती यहाँ शिकायत दर्ज करवाने आई थी जिसकी एसपी के निर्देश के बाद जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है । थानेदार ने बताया की कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक इस मामले में राजनीति कर रहे है ।

No comments:

Post a Comment