Pages

click new

Monday, June 6, 2016

शिवपाल से तुरंत इस्तीफा लें सीएम अखिलेशः अमित शाह

present by _ toc news
भाजपा ने शनिवार को बूथ प्रमुखों के सम्मेलन से उत्तरप्रदेश में चुनावी बिगुल बजा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विरोधी दलों पर चौतरफा हमले किए। राहुल गांधी, मायावती और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निशाने पर रहे।

मथुरा की घटना का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि अखिलेश ने यूपी का मजाक बा दिया। कभी आपने सोचा होगा कि गुंडे एसपी को मार देंगे। यूपी में कुछ गुंडे गोला बारूद के साथ पुलिस पर हमले कर रहे हैं और सचिवालय में बैठा मंत्री उनका समर्थन करता है। शिवपाल यादव तुरंत इस्तीफा दें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस्तीफा नहीं मांगते हैं तो सार्वजनिक मंच से चाचा-भतीजे का रिश्ता खत्म करें।

यूपीए ने तो धरती, आसमान, पाताल लूट लिए
उन्होंने कहा कि 26 मई को मोदी सरकार के दो साल पूरे हुए तो अखिलेश, राहुल और मायावती पूछ रही थीं कि दो साल में क्या किया। राहुल बाबा को याद दिलाना चाहते हैं कि दो साल में नरेंद्र मोदी ने पारदर्शी सरकार दी है। राहुल जी अपना 10 साल का खाका देखिए। सपा, बसपा के सहयोग से बनी यूपीए सरकार ने अंतरिक्ष, आसमान, धरती, पाताल लूट लिए। आपकी सरकार में टूजी, वेस्टलैंड, बोइंग खरीद, सीडब्ल्यूजी, आदर्श सोसाइटी, सब मरीन घोटाले हुए। जनता के 12 लाख करोड़ रुपए खाने में सपा और बसपा ने भी सहयोग दिया। आप हमसे पूछते हैं कि दो साल में क्या किया। मोदी जी विदेश जाते हैं तो हुजूम उमड़ता है। मौनी बाबा तो अंग्रेजी में लिखे दो पन्ने लेकर जाते थे और वही पन्ने लेकर लौट आते थे। कभी-कभी तो पन्ने भी बदल जाते थे। विदेशों में मोदी जी का स्वागत नहीं होता बल्कि इस देश, उत्तर प्रदेश की जनता का स्वागत होता है।

अखिलेश जी जवाब दीजिए
सूखा बाढ़ से निपटने के लिए यूपी को 23 हजार करोड़ रुपए दिए गए। अखिलेश सरकार ने जनता के पैसों को सैफई महोत्सव में नाच गाने पर उड़ा दिए। तल्ख लहजे में कहा कि अखिलेश यदि कान खुले हों तो जवाब दीजिए। बुवाई शुरू होने वाली है और फसल बीमा योजना की एजेंसी तय नहीं है। तय किया है तो नाम बताइए। शाह ने कहा कि अखिलेश जी आपने वादा किया था कि सरकार में आए तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। बेरोजगारी भत्ते का हिसाब दीजिए। आपने वादा किया था कि जीते तो सबको लैपटाप देंगे। लैपटाप तो एक ही जाति के लोगों को दे दिए। बीजेपी जीती तो सबको देगी। यूपी का विकास तभी होगा जब यहां भाजपा सरकार होगी। समझाया कि सपा आती है तो गुंडागर्दी, बसपा आती है तो गुंडागर्दी के साथ भ्रष्टाचार भी लाती है।

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई
लगे हाथ केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 21 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले और 37 हजार करोड़ रुपए सुरक्षित किए। यूपीए सरकार ने हर सांसद को 50-50 गैस कनेक्शन दिए थे। मोदी सरकार ने यूपी के एक करोड़ घरों को गैस कनेक्शन दिए। मोदी जी ने चूल्हा फूंकने वाली गरीब मां का दर्द समझा। देश के 18500 गांवों में से 8 हजार गांवों को बिजली दी गई। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सबसे ज्यादा पैसा यूपी को दिया गया। तीन करोड़ गरीबों को आवास देने की योजना है। हमने नीम कोटेड यूरिया की शुरुआत की। आज पूरे देश में कहीं भी यूरिया की किल्लत नहीं है। यूपी का किसान कभी सूखा से तो कभी बाढ़ की मार सहता है। यूपी सरकार ने जल प्रबंधन पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।

दुश्मन के हर वार नाकाम करें कार्यकर्ता
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने यूपी के माफियाराज के खात्मे के लिए बूथ कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। चार पांच महीने हमारे लिए युद्ध जैसे हैं। दुश्मन दसों दिशाओं से वार कर सकता है। हमारी तैयारी हर वार को नाकाम करने वाली होनी चाहिए। कोई कार्यकर्ता आज से चैन से नहीं बैठेगा। हमें यूपी मिशन 2017 के अलावा कुछ नहीं दिखना चाहिए।

मथुरा की घटना मंत्रियों की साजिश
प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत भाषण में कहा कि जिस धरती पर दूध दही की नदियां बहती थीं, वहां आज खून बह रहा है। घटना के पीछे मंत्रियों की साजिश है। गुंडे कब्जा कर रहे हैं। जैसे 'सपा का नया नारा, खाली प्लाट हमारा' हो गया हो। बूथ प्रमुखों से कहा कि अबकी चुनाव में साइकिल को खंड-खंड कर दो और हाथी को खदेड़ दो। हमने 337 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भाजपा कार्यकर्ता अपने पसीने के दम पर यूपी में कमल खिलाएगा। उन्होंने संगठन की रिपोर्ट पेश की।  कार्यक्रम में कानपुर-बुंदेलखंड के 16 जिलों के  18 हजार से अधिक बूथ प्रमुख, पार्टी पदाधिकारी, विधायक, सांसद शामिल हुए। ________________________सलमान हाशमी पत्रकार दिल्ली

No comments:

Post a Comment