Pages

click new

Monday, July 11, 2016

पहली पत्रकारवार्ता में नवागत पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने दिखाए तेवर

Present by - toc news
कटनी। मैं सबसे पहले अपना सिस्टम सुधारूंगा। किसी के कहने या दबाव में आकर कोई कार्यवाही नहीं करूंगा। शिकायतों की बकायदा जांच होगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी। देश में लोकतंत्र है, पुलिस का राज नहीं है। हम नियम नहीं बना सकते। हमारा काम कानून बनाना नहीं बल्कि कानून का पालन कराना है और जो कानून का उल्लंघन करेगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी। यह कहना है जिले के नवागत पुलिस कप्तान गौरव तिवारी का। वे आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। विगत 5 जुलाई को कटनी जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने दो टूक कहा कि सभी पुलिस वाले भ्रष्ट नहीं होते। इन भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के बीच में कुछ पुलिस वाले ईमानदार भी होते हैं लेकिन पूरे पुलिस डिपार्टमेंट पर उंगली उठाने से बचना चाहिए। कटनी की ट्राफिक समस्या को लेकर एसपी श्री तिवारी का साफ कहना था कि ट्राफिक की समस्या तभी सुधरेगी, जब नागरिक अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों पर भी ध्यान देंगे। शहर का भ्रमण करने के बाद मैने पाया कि यहां लोगों में सिविक सेंस की कमी है। लोग अपने अधिकारों की बात करते हैं लेकिन जब कर्तव्य को पूरा करने से पीछे हट जाते हैं। ट्राफिक की समस्या को दूर करने सभी के सुझावों पर अमल किया जाएगा। इस संबंध में आज ही मेरी महापौर से बात हुई है। शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करना पुलिस काम है लेकिन नियम-कानून बनाना हमारा काम नहीं है। जो नियम पहले से बने हुए हैं, उसे फालो करना हमारी ड्यूटी है।

☄तो टीआई पर दर्ज होगा मामला

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मचारी गलत काम करता है, तो मैं इसके लिए उस थाने के थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानता हंू। किसी भी थाने में थाना प्रभारी की यह जिम्मेदारी होती है कि उसके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी कानून का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि अब किसी भी थाने का कोई भी कर्मचारी लोकायुक्3त द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाएगा तो उस थाने के थाना प्रभारी पर कार्यवाही करते हुए उसे सस्पेंड किया जाएगा। ऐसे थाना प्रभारियों की जगह थाना नहीं पुलिस लाइन होगी।

☄यातायात सुधारने जो कर सकते हैं करेंगे

एसपी श्री तिवारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में उन्होंने कटनी की यातायात व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया है और यह पाया है कि जिन स्थानों पर पार्किंग की जगह है, वहां पर भी लोग अपने वाहनों को इस तरह से खड़ा करते हैं कि निकलने के लिए जगह तक नहीं रहती, जबकि इन्हीं वाहनों को सही तरीके से खड़ा किय जा सकता है। जिससे यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहेगा और अन्य वाहनों को भी खड़ा करने के लिए जगह मिलेगी। एसपी श्री तिवारी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किए जाने का आश्वासन दिया।

☄अभी ये शुरूआत, आगे होगी बड़ी कार्यवाही

शराब ठेके में पुलिस की भूमिका को लेकर पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल के जबाव में एसपी श्री तिवारी ने कहा कि यदि शराब के कारण पुलिस की छबि धूमिल हुई है तो इसी शराब के कारण पुलिस की छबि सुधरेगी। उन्होंने कहा कि स्लीमनाबाद में पिछले दिनों शराब माफिया के विरूद्ध हुई कार्यवाही शुरूआत है। अवैध रूप से शराब बिकने की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। पत्रकारों द्वारा जिले में स्मैक की खुलेआम बिक्री की जानकारी दिए जाने पर एसपी ने कहा कि जल्द ही स्मैक के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।


☄खुल सकते हैं पुराने मामले

पत्रकारवार्ता में पत्रकारों के द्धारा पूर्व पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत के कार्यकाल में घटित गंभीर अपराधों व उनमें पुलिस द्धारा की गई लीपापोती के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी नए सिरे से जांच की बात कहीं तो पुलिस कप्तान श्री तिवारी ने कहा कि यदि ऐसे मामलों में न्यायालय में चालान पेश नहीं किया गया है, तो मामलों की जांच पुन: कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि ऐसे मामलों में आयधु निर्माणी से पीतल की प्लेट चोरी, फेंसीड्रिल कफ सिरप, भाजपा नेत्री प्रतिभा बजाज की आत्महत्या सहित एक उघोगपति के विवाह समारोह में नागपुर के केटर्स की हत्या का मामला शामिल है।

☄अवैध उत्खनन पकड़ाया तो नपेंगे थाना प्रभारी

जिले भर में अवैध उत्खनन के संबंध में पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए नवागत पुलिस कप्तान श्री तिवारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन पकड़े जाने पर थाना प्रभारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। श्री तिवारी ने कहा कि अवैध उत्खनन धारा 379 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर अवैध उत्खनन की जानकारी लेते हुए कार्रवाई करें।

☄पुलिस के पहले प्राईवेट जॉब

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि वे मूलत: उत्तरप्रदेश के बनारस जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पुलिस में आने से पहले उन्होंने प्राईवेट जॉब भी की है। पुलिस में भर्ती होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग रतलाम जिले में प्रशिक्षु सीएसपी के पद पर रही। उन्होंने यहां पर एएसपी के रूप में भी काम किया। इसके बाद उनकी पोस्टिंग उज्जैन में एएसपी के पद पर की गई। 15 दिसम्बर 2013 को उन्हें बालाघाट में एसपी के पद पर पदस्थ किया गया। कटनी उनका पुलिस अधीक्षक के रूप में दूसरा जिला है। 

No comments:

Post a Comment