Pages

click new

Monday, July 25, 2016

जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष के समर्थन में कुंबी समाज आया

Present by - Toc News
बैतूल ।। वामनपोटे।।तीन दिन पहले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष अशोक पांसे की निक्रियता को लेकर सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था ।अब इस मामले में राजनीति गरमाने लगी हैं ।सिद्धान्तों की बात करने वाली भाजपा में पदाधिकारियो के बीच फूट होने लगी हैं।यहीं वजह हैं की अब समाज भी पार्टी को अपना दम दिखाने से भी नही चूक रहा हैं।रविवार को  कुन्बी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। भले ही समाज के लोग रविवार सुबह शिवाजी चौक के निकट आडिटोरियम का निर्माण शीघ्र शुरू करने का अनुरोध लेकर बैतूल विधायक के पास गए थे,। लेकिन  समाज के लोगों ने विधायक से सीसीबी अध्यक्ष अशोक  पांसे को हटाने पर समाज में रोष व्याप्त होने की बात कह डाली।
हालांकि बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल को इस मामले में आश्वासन देना पड़ा है।

कुन्बी समाज के अचानक श्री पांसे के समर्थन में आने के बाद भाजपा में धर्मसंकट की स्थिति आ खड़ी हुई है। दरअसल कुंबी समाज के अशोक  पांसे कोअध्यक्ष पद से  हटाया जाता है तो भाजपा को चुनावों में गंभीर परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

रविवार सुबह लगभग एक सैकड़ा कुन्बी समाज का प्रतिनिधि मंडल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निवास पर मिलने गया था। प्रतिनिधि मंडल वैसे शिवाजी चौक के पास लाहोरी शेड में बनने वाले आउट डोरियम निर्माण की लेट लतीफी को लेकर विधायक से मिलने गए थे। समाज के लोग निर्माण कार्य की लेट लतीफी से काफी नाराज थे उनका कहना था कि 50 लाख रूपए पूर्व मंत्री तुकोजीराव पंवार ने स्वीकृत कर दिए, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। विधायक ने समाज के लोगों को इस बारे में बताया कि राशि भी स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग से इस बारे में शीघ्र चर्चा करने का भी आश्वासन दिया।

चर्चाओं का बाजार गर्म
आडिटोरियम को लेकर एक सैकड़ा लोग विधायक से चर्चा कर ही रहे थे कि कुछ लोगों ने सीसीबी अध्यक्ष अशोक पांसे को हटाए जाने की चर्चा छेड़ दी। इस बीच कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने विधायक श्री खण्डेलवाल से कहा कि श्री पांसे को समाज ने नहीं पार्टी ने अध्यक्ष बनवाया फिर अचानक हटाने से समाज में गलत संदेश जाएगा। समाज के लोगों का कहना था कि पार्टी की परंपरा के अनुसार ऐसा होना नहीं चाहिए। इस पर विधायक श्री खण्डेलवाल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन भी दिया है। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के जिलाध्यक्ष जीएस धोटे सहित  अवनीष पाटनकर, रवि माकोड़े, नरेश फाटे, भीम धोटे, बीआर कुबड़े, मनोज धोटे, पंकज साबले सहित करीब एक सैकड़ा लोग मौजूद थे।

भाजपा में हड़कम्प
विधायक श्री खण्डेलवाल के निवास पर कुन्बी समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी नाराजगी जताने के बाद भाजपा में हड़कम्प मच गया है। पार्टी के 11 संचालकों ने पहले ही अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर संयुक्त संचालक कार्यालय होशंगाबाद भेज दिया। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना तय माना जा रहा है। यदि कुन्बी समाज नाराज हुआ तो भी भाजपा की चिंता स्वभाविक है। वहीं संचालकों के नाराज होने के बाद भाजपा में बगावत के स्वर मुखर हो जाएंगे। यही वजह है कि अब कुन्बी समाज के श्री पांसे के समर्थन में आने के बाद भाजपा में हड़कम्प मच गया है। आने वाले दिनों में भाजपा संगठन सीसीबी बैंक अध्यक्ष को लेकर कड़ा रूख अख्तियार कर सकता है।
इधर भाजपा के जिला अध्यक्ष ने भी भाजपा भवन में सहकारी बैक के सभी सदस्यों को बैठालकर बातचीत की थी।

No comments:

Post a Comment