Pages

click new

Monday, August 22, 2016

अब 90 नहीं, 365 दिन तक लें इंटरनेट डाटा का मजा

Aug 22, 2016, Toc News

क्या आपके इंटरनेट पैक की अवधि जल्दी खत्म हो जाती है लेकिन डाटा खत्म नहीं होता? अगर ऐसा आपके साथ होता है तो अब टेंशन लेना छोड़ दीजिए क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने इंटरनेट डाटा पैक की वैधता को बढ़ाकर 365 दिन करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि अभी तक मोबाइल डाटा पैक की अवधि 90 दिन थी। प्राप्त खबरों की मानें तो इस फैसले का आधार इंटरनेट डाटा का कम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करना है और इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर्स को आकर्षित करना है।

ट्राई के मुताबिक नियामक को डाटा पैक की वैधता बढ़ाने की लिए आग्रह किया जा रहा है। आपको बता दें कि विशेषतौर पर ये उन यूजर्स के लिए किया जा रहा है जो कम शुल्क में ज्यादा वैधता का नेट पैक चाहते हैं। ट्राई ने काफी सोच विचार के बाद टीसीपीआर में संशोधन कर डाटा की वैधता को 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है।

प्रस्ताव के मंजूर होने से पहले तक इंटरनेट पैक की वैधता 90 दिनों तक की थी। इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद से अब कोई भी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 90 दिनों की वैधता से ज्यादा का वाउचर जारी कर सकती है।

No comments:

Post a Comment