Pages

click new

Sunday, August 21, 2016

अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन के पास लकड़ी भी नहीं, दसों शवों को दफनाया गया


Present by - Toc  News

मध्यप्रदेश के मंडला जिले से सटे जबलपुर के देवहरा गांव का एक परिवार रक्षाबंधन में शामिल होने पिपरिया जा रहा था. इस दौरान उनकी बोलेरे जीप की बस से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.          

  शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन सभी का अंतिम संस्कार कर रहे थे. लेकिन, परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से वह लकड़ी का इंतजाम करने में नाकाम रहे.              

  यह सब कुछ कुंडम एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार अजय धुर्वे की मौजूदगी में हुआ. दोनों अफसरों के होने के बावजूद बेबस परिवार को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां उपलब्ध नहीं हो सकी. तहसीलदार का कहना है कि यदि जनपद सीईओ कोशिश करते तो अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध हो जाती, ग्रामीण भी इस स्थिति में नहीं थे कि इस परिवार की कोई मदद की जा सकें. ऐसे में मजबूरन सभी को दफना कर अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की गई.  शुक्रवार को प्रदेश के डिंडौरी जिले में बोलेरे और बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. देवहरा का एक परिवार रक्षाबंधन में शामिल होने पिपरिया जा रहा था. शहपुरा थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही बस और बोलेरो के बीच रमपुरी के अंधे मोड़ पर जबरदस्त टक्कर हो गई.

   बोलेरो में 12 लोग सवार थे और वे निवास गांव के निवासी थे। इस हादसे में पवन सिंह (24), सरोज (19), बालचंद (45), बबीता (20), चमेली (40), नन्हे सिंह (59), भारत सिंह (20), दान सिंह (55), संतोष सिंह (24) व रितुराज (22) की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायलों का उपचार जारी है.

No comments:

Post a Comment