Pages

click new

Sunday, August 21, 2016

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह को RSS ने दिखाए काले झण्डे

गोवा में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह को RSS ने दिखाए काले झण्डे
Aug 21, 2016, Toc News

पणजी। गोवा में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अभियान की औपचारिक शुरूआत करने पहुंचे बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह को आरएसएस के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उनके आगमन पर राज्य के आरएसएस प्रमुख और भारतीय भाषा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष (बीबीएसएम) सुभाष वेलिंगकर ने बीजेपी के विरोध में नजर आए। वह बीजेपी की नीतियों को लेकर पार्टी से खफा चल रहे हैं।

भारतीय भाषा सुरक्षा समिति (बीबीएसएम) जिसके अध्यक्ष राज्य आरएसएस प्रमुख वेलिंगकर हैं, के लगभग 200 सदस्यों ने बीजेपी विरोधी नारे लगाए और अमित शाह के दल को काले झंडे दिखाए। अमित शाह पणजी में बूथ वर्कर्स को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। उनके साथ​ रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, राज्य के मंत्री, राज्य बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर सहित अन्य पदाधिकारी और नेता भी मौजूद थे।

वेलिंगकर और बीबीएसएम बीजेपी की क्षेत्रीय भाषा विरोधी नीतियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। राज्य आरएसएस प्रमुख वेलिंगकर की नाराजगी गोवा के प्राइमरी स्कूलों में सरकार के कोंकणी और मराठी भाषाओं को पढ़ाई का माध्यम न बनाने को लेकर भी है।

वेलिंगकर ने बताया, कुछ समय पहले भी हमने बीजेपी और राज्य सरकारों के समारोहों के दौरान विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया था। राज्य में अंग्रेजी भाषा को प्रमोट करने वाली नीतियां लागू की जा रही हैं जिसके खिलाफ हम विरोध कर रहे हैं।

वेलिंगकर की बीबीएसएम ने राज्य शिक्षा मंत्रालय के प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम वाले सरकारी स्कूलों को आर्थिक अनुदान देने के फैसले का भी विरोध किया था। गोवा में लगभग 130 स्कूल गोवा की रोमन कैथोलिक चर्च से संबद्ध एक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment