Pages

click new

Tuesday, September 27, 2016

पुराना फोन लेने से पहले इन ऐप्स को ज़रूर ओपन करें, बता देंगे सारी कमियां

Represent by - toc news

नई दिल्ली। कोई व्यक्ति पुराना मोबाइल फोन खरीदता है तो मन में यह आशंका रहती है कि उसमें कोई खराबी तो नहीं। उसमें सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर संबंधित कोई दिक्कत तो नहीं। तकनीकी की ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण यूजर भी फोन की छुपी हुई खराबियों के बारे में पता नहीं लगा पाते। ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ ऐसे मोबाइल एप मौजूद हैं जो आपकी इस समस्या समाधान कर देंगे। इन एप्स की सहायता से आप पुराने फोन की खामियां और उसकी परफोर्मेंस के बारे में तुरंत पता लगा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ एप के बारे में। तो जानिए...
टेस्ट योर एंड्रॉयड एप

यदि आप किसी व्यक्ति से पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो उसमें टेस्ट योर एंड्रॉयड एप इंस्टॉल करें। इस एप में ऑप्शंस हैं जो उस फोन को जांचने में आपकी काफी मदद करेंगे। इस एप की मदद से आप पुराने फोन फोन की बैटरी की जांच करना चाहते हैं तो इसमें दिए गए बैटरी ऑप्शन पर क्लिक करें। यह बैटरी से संबंधित सभी जानकारी फोन स्क्रीन दिखा देगा। यदि फोन की बैटरी अच्छी स्थिति में है तो उसके स्टेटस में गुड लिखा आएगा। इस एप की सहायता से आप लाइट सेंसर और माइक्रोफोन भी जांच सकते हैं। इसके अलावा कैमरा ऑप्शन की सहायता से दोनों कैमरों की स्थिति का पता लगा सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
फोन डॉक्टर प्लस एप

पुराने मोबाइल फोन्स में सेंसर की खराबी समस्या अधिक आती है। उदाहरण के तौर पर अगर स्मार्टफोन से कॉल कर रहे हैं और जैसे ही उसे कान के पास लाते हैं तो उसकी स्क्रीन अपने आप बंद हो जाती है। ऐसा सेंसर की वजह से होता है क्योंकि स्क्रीन में आगे की तरफ दिया गया सेंसर खराब हो जाता है तो कॉल करने में दिक्कत आती है। डॉक्टर प्लस एप 30 हार्डवेयर और कई सेंसर की जांच कर सकता है। इससे आप इयरफोन व माइक्रोफोन समेत फोन के बटन तक को जांच सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।

फोन चारी का है या नहीं, ऐसे लगाएं पता

कभी-कभार पुराना फोन चोरी किया हुआ भी बिकने आ जाता है। ऐसे में बिना किसी एप की मदद से आप उसके बारे में पता लगा सकते हैं। यह पता आप फोन के असली बिल और बॉक्स से लगा सकते है। इसके अलावा यह भी पता लगा सकते हैं कि फोन खरीदने की असली तारीख क्या है यानी फोन कितना पुराना है। फोन के बॉक्स पर दिया गया आईएमईआई नंबर उसी फोन का होना चाहिए। जो फोन आप खरीद रहे हैं उसमें *#6# डायल करेंगे तो फोन का आईएमईआई नंबर स्क्रीन आ जाएगा। उसें फोन के बॉक्स दिए गए आईएमईआई नंबर से जांचे। यदि दोनों अलग हैं तो हो सकता है कि फोन की बैटरी बदली गई हो। इसके बाद इंटरनेट पर आईएमईआई नंबर की डिटेल जरूर चेक करें। क्योंकि हो सकता है वो फोन किसी से चुराया गया हो या फिर उसके खो जाने की रिपोर्ट की गई हो।
बटन और वाई फाई कनेक्टिविटी ऐसे करें चैक

पुराना फोन लेने से पहले उसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई ओपन कर यह जांचे की वह आस-पास के ब्लूटूथ और वाईफाई नेटवर्क को डिटेक्ट कर रहा है या नहीं। जहां तक संभव हो फाइल ट्रांसफर करके देखें। कई दुकानदार पुराने फोन की मरम्मत करके उसे ऐसे ही बेच देते हैं। इसके अलावा फोन में दिए गए वॉल्यूम, कैमरा, पावर के बटन को काम में लेकर देखें क्योंकि अक्सर फोन कुछ दिन काम में लेने पर बटन काम करना बंद कर देते हैं। पावर बटन खराब होने पर आप फोन को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment