Pages

click new

Tuesday, September 27, 2016

नगरनिगम कमिश्नर ने कांग्रेस पार्षदों का दिलाया झूठा भरोसा

Toc News


  •        एमपी टूरिज्म के साथ नहीं होगी कोई बैठक
  •        एमपी टूरिज्म के चेयरमेन ने बैठक की बात को नकारा
  •        कांग्रेस पार्षद बैठे हैं कई दिनों से धरने पर


 भोपाल. राजधानी के मिंटो हाॅल में स्थित गांधी जी प्रतिमा को हटाए जाने से नाराज कांग्रेसी पार्षद लगातार धरना दे रहे है। कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर एमपी टूरिज्म के साथ कांग्रेस पार्षद दल की बैठक कराएंगी... उसके बाद धरना समाप्ति पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं पार्षदों के साथ बैठक की बात को एमपी टूरिज्म के चेयरमेन तपन भौमिक ने सिरे से नकारा है।  मिंटो हाल में स्थित गांधी जी की प्रतिमा को हटाए जाने का कांगे्रस लगातार विरोध कर रही है। इसके लिए कांग्रेसी पार्षद कई दिनों से धरना भी दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज ने उन्हे भरोसा दिलाया है कि वे जल्दी ही एमपी टूरिज्म के साथ कांग्रेस पार्षद दल की बैठक कराएंगी। जिसमें कांग्रेसी पार्षद अपनी बात रख सकेंगे। बीते दिनों कांग्रेसी पार्षद मोनू सक्सेना ने कहा था कि कांग्रेसी पार्षदों का डेलिगेशन कमिश्नर से मिला था... जिसमें कमिश्नर ने उन्हे भरोसा दिलाया था कि वे पार्षदों की मीटिंग एमपी टूरिज्म से कराएंगी। कांग्रेसी पार्षदों को जो भरोसा कमिश्नर छवि भारद्वाज ने दिलाया है। असल में वो भरोसा पूरी तरह झूठा साबित हो रहा है। पर्यटन विकास निगम के चेयरमेन तपन भौमिक का साफ कहना है कि कांग्रेस पार्षदों के साथ उनकी कोई मीटिंग नहीं होना है। कांग्रेसी धरना प्रदर्शन छोड़कर... विकास के कामों में सहयोग करें। अब तक एमपी टूरिज्म के साथ मीटिंग के भरोसे बैठे कांग्रेसियों को तपन भौमिक की ये बात कांटे की तरह चुभने वाली है। एैसे में देखना होगा कि मीटिंग नहीं की खबर मिलते ही कांग्रेसी अगली क्या रणनीति बनाते हैं।

No comments:

Post a Comment