Pages

click new

Tuesday, September 27, 2016

बीएमसी सिटी प्लानर सुनीता सिंह के सागे भाई के अवैध निर्माण को तोड़ने की बीएमसी नहीं जुटा पा रहा हिम्मत

Toc News

👉 *बिल्डर कर रहा मीडिया को मैनेज करने का दावा*
👉 *महापौर और कमिश्नर को नहीं दी जा रही सही जानकारी*
👉 *सिटी प्लानर सुनीता सिंह लगी मामले की लीपापोती में*
    
भोपाल के ओम बिल्डर एंड डब्लपर्स प्रमोद सिंह के गणपति होम्स अयोध्या नगर में बनाए गए अवैध क्लब हाउस पर नगर निगम भोपाल का कोई ध्यान नहीं है जबकि कालोनी निवासी कई बार बीएमसी को आवेदन दे चुके है यही नहीं सीएम हेल्प लाइन में इस अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर जांच में यह निर्माण अवैध पाया गया था और नगर निगम को इसे तोड़ने के आदेश भी दिए गए थे लेकिन आज दिनाँक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अवैध क्लब हाउस की परमिशन नगर निगम से नहीं ली गई है वही इस पुरे मामले में नगर निगम की सिटी प्लानर सुनीता सिंह इस अवैध निर्माण को ज़मीदोज करने में अपने पद का दुरूपयोग कर रही है।दरअसल सूत्रों की माने तो  सिटी प्लानर सुनीता सिंह अपने बिल्डर सगे भाई प्रमोद सिंह को बचाने में लगी है।वही बिल्डर प्रमोद सिंह अपने आप को बीजेपी का नेता बताता है और सूत्र बताते है कि पार्टी फंड में मोटी रकम देने की भी बात बिल्डर करता है।

जबकि बीएमसी सिटी प्लानर सुनीता सिंह की वजह से आज तक प्रमोद सिंह पर नगर निगम कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। जबकि अवैध निर्माण की बात करे तो सिर्फ अयोध्या नगर स्थित गणपति होम्स ही नहीं एमपी नगर जोन2 स्थित गणपति होटल के बाहर अवैध कब्जा भी बिल्डर ने कर रखा है। जबकि समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद दबाव में आए बिल्डर ने खुद ही अवैध बनाए क्लब हॉउस को तोड़ने का दिखावा किया जिससे मामला शांत होने के बाद फिर से निर्माण किया जा सके।नगर निगम कमिश्नर और महापौर के आदेश के बाद भी उन्हें अधिकारी सही स्थिति से अवगत नहीं करवा रहे है। निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज के संज्ञान में बात आने के बाद भी सिटी प्लानर सुनीता सिंह उन्हें गलत जानकारी दे रही है। जिसके चलते बीएमसी की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

वही सूत्र बताते है कि बिल्डर मीडिया को मैनेज करने की बात कह रहा है,सूत्रों की माने तो भोपाल से प्रकाशित होने वाले जयपुर के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संपादक को बिल्डर खरीदने का दावा करता है सूत्रों की बात की पुष्टि इस बात से भी होती है कि सभी प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद भी अभी तक इस समाचार पत्र में बिल्डर के खिलाफ कुछ नहीं छपा।लेकिन इसी बीच अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले सर्वेश त्रिपाठी ने बिल्डर से अपने परिवार और खुद को जान का खतरा बताया है और इसकी शिकायत गृह मंत्री और सीएम को करने की बात कही है वही सर्वेश त्रिपाठी पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस मामले में गुहार लगाने की बात कह रहे है।

No comments:

Post a Comment