Pages

click new

Tuesday, September 27, 2016

काटजू का बयान, 'लेना है तो बिहार भी लो, अकेले कश्मीर नहीं देंगे', हो गया हंगामा

Toc news @ 27 Sep 16


नई दिल्ली : अपनी बेबाक और विवादित टिप्पणियों के लिए मशहूर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, पाक को कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा।'

- काटजू की इस विवादित पोस्ट पर राजनीतिक गलियारों में भी भूचाल आ सकता है। दरअसल कई लोगों ने काटजू की इस टिप्पणी को बिहार के लिए भी अपमानजनक कहा है। इसके बाद भी काटजू नहीं रुके और अपने फेसबुक पेज पर बिहार के बारे में कई टिप्पणी करते रहे। हालांकि बाद में काटजू ने सफाई देते हुए यह भी कहा कि वह बस मजाक कर रहे थे।

मार्कंडेय काटजू की विवादित फेसबुक पोस्ट

काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तानियों, चलो एक बार में ही अपने सारे विवाद खत्म करते हैं। हम आपको कश्मीर देते हैं लेकिन केवल इस शर्त पर कि आपको बिहार भी लेना पड़ेगा। यह एक पैकेज डील है। या तो आप पूरा कश्मीर और बिहार लीजिए या फिर आपको कुछ नहीं मिलेगा।' इस पोस्ट में काटजू ने एक और ऐसी टिप्पणी की है जिस पर राजनीतिक विवाद भी हो सकता है। काटजू ने लिखा है, 'अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा समिट में मुशर्रफ के सामने एक ऐसी ही डील रखी थी। लेकिन उसने अपनी मूर्खता में अस्वीकार कर दिया था। अब यह ऑफर पाकिस्तानियों को फिर से मिल रहा है। मत चूक ऐ चौहान।'

इसके बाद भी काटजू अपनी एक फेसबुक पोस्ट में बिहार पर टिप्पणी करते हुए लिखते हैं, 'एक बार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मेरे इंग्लिश टीचर फिराक़ गोरखपुरी ने मुझसे कहा था कि हिंदुस्तान को खतरा पाकिस्तान से नहीं बल्कि बिहार से है... मुझे अभी तक समझ नहीं आया है कि उनका क्या मतलब था।' लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद काटजू ने अपने फेसबुक पेज पर यह भी लिख दिया है कि लोग कोर्ट में एक पीआईएल फाइल करें कि अब बिहार के बारे में चुटकुले नहीं बनाए जा सकते।

No comments:

Post a Comment