Pages

click new

Tuesday, September 27, 2016

YouTube का धमाकेदार ऑफर, 'मजे उड़ाओ, डेटा नहीं'



Toc News 

नई दिल्ली. गूगल ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया ऐप YouTube Go लॉन्च किया है। यह ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों को वीडियो शेयरिंग सर्विस से जोड़ने के मकसद से लॉन्च किया गया है।

गूगल ने दिल्ली में आयोजित इवेंट #GoogleForIndia में यूट्यूब गो का ऐलान किया। इसे 'मजे उड़ाओ, डेटा नहीं' टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया। यूट्यूब गो पर यूजर्स वीडियो सेव कर सकते हैं ताकि वे उन्हें ऑफलाइन होने पर देख सकें। यह सेटिंग भी चुनी जा सकती है कि किस क्वॉलिटी और फाइल साइज में वीडियो डाउनलोड करना है। इससे यूजर्स को यह पता रहेगा कि उनका कितना डेटा खर्च होगा।

यूट्यूब गो को स्मार्ट ऑफलाइन फीचर के ऊपर डिवेलप किया गया है। इस फीचर को यूट्यूब ने भारत में इसी साल लॉन्च किया था। अब अलग से ऐप लाया गया है, ताकि वे मोबाइल यूजर्स भी खुलकर वीडियो का लुत्फ उठा सकें, जिन्हें डेटा और कनेक्टिविटी की चिंता रहती है।

No comments:

Post a Comment