Pages

click new

Thursday, October 27, 2016

चमत्‍कार! अमेरिका में एक बच्‍ची का तीन महीने में दो बार हुआ ‘जन्‍म’

चमत्‍कार! अमेरिका में एक बच्‍ची का तीन महीने में दो बार हुआ ‘जन्‍म’ के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS Oct 27, 2016,
नई दिल्‍ली : अमेरिका के शहर टेक्सास में चिकित्‍सा जगत से जुड़ा एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची का तीन महीने के अंदर जन्म दो बार हुआ। टेक्‍सास में इस बच्‍ची का दो बार जन्‍म कराया गया जो वाकई किसी चमत्‍कार से कम नहीं है।

यूं कहें कि डॉक्‍टरों ने भगवान को चुनौती दे दी है। एक बच्‍ची के दो बार जन्‍म लेने की ये अदभुत कहानी है, जिसे सुनकर शायद पहली बार किसी को यकीन न हो लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है। दो बार जन्‍म लेने वाली इस बच्‍ची का नाम होप रखा गया है। यानी होप का ‘डबल हैप्‍पी बर्थ डे’।

पूरा मामला इस तरह है कि बच्ची को ट्यूमर था, जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला किया। जन्‍म लेकर वो बच्‍ची फिर से मां के गर्भ में चली गई। मारग्रेट बीमर नाम की महिला गर्भवती हुई और समय-समय पर उसकी जांच हो रही थी। 23वें सप्ताह में अल्ट्रासाउंड में पता चला कि गर्भ में पल रही बच्ची की रीढ़ की आखिरी हड्डी में एक ट्यूमर है।

23वें सप्‍ताह के मां के गर्भ से इस बच्‍ची को निकाला गया। ट्यूमर की शिकार बच्‍ची को पहली बार मां के गर्भ से निकाला गया। ऑपरेशन करने के बाद इस बच्‍ची को फिर से मां के गर्भ में डाला गया। डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु को बाहर निकालने, उसका ऑपरेशन करने और फिर उसे गर्भ में डालने का फैसला किया।

मारग्रेट इसके लिए तैयार हो गई। डॉक्टरों ने गर्भ से शिशु को निकाला और 20 मिनट में ऑपरेशन पूरा किया। इस बीच बच्ची की सांसें थमने लगीं तो उसे कृत्रिम सांस दी गई। वापस उसे गर्भ में डाल दिया गया। डॉक्‍टरों ने बच्‍ची के गर्भाशय में जाने के बाद फिर से गर्भाशय को स्टिच करके बंद कर दिया गया। 12 हफ्ते बाद सिजेरियन तरीके से बच्‍ची का दोबारा जन्‍म कराया गया। सही समय पर अब उसका जन्म हुआ है और वह बच्ची स्वस्थ है।

No comments:

Post a Comment