Pages

click new

Thursday, October 27, 2016

अखिलेश के प्रचार वीडियो में नदारत दिखे मुलायम, पत्नी डिंपल ने शुरू किया सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान

AKHILESH DIMPAL के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS Oct 27, 2016,

अखिलेश की रथ यात्रा के लिए वीडियो जारी किया गया है। इस प्रचार वीडियो में कहीं भी उनके पिता मुलायम सिंह यादव या चाचा शिवपाल यादव को कोई जगह नहीं दी  गई है।  अखिलेश की पत्‍नी डिंपल यादव ने भी उनके प्रचार अभियान आगे आई हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से प्रचार अभियान शुरू किया है। उन्‍होंने फेजबुक पेज के जरिए कैंपेन चलाया है।  डिंपल ने ‘कहो दिल से अखिलेश फिर से’ नाम से एक फेसबुक पेज बनवाया है, जिस पर अखिलेश के समर्थन में लगातार पोस्ट डाले जा रहे हैं। 

इसकी एक पोस्ट में अखिलेश और मुलायम की पुरानी तस्वीर पोस्ट कर सवाल पूछा गया है, ‘एक ‘आज्ञाकारी पुत्र’ जो अपने पिता के आदर्शों पर चला और विपरीत परिस्थितियों में भी उनका सम्मान रखा, क्या आप अखिलेश के साथ हैं?’ इस तरह की पोस्ट से साफ है कि अखिलेश के पक्ष में चुनाव से पहले सहानुभूति का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।  अखिलेश 3 नवंबर से रथयात्रा शुरू करेंगे और इसी के लिए जारी एक वीडियो में सिर्फ अखिलेश और उनका परिवार नजर आता है, पिता मुलायम या कोई और पार्टी नेता नहीं।

वीडियो की शुरुआत इस शपथ से होती है- ‘हर दिन मैं खुद से उत्‍तर प्रदेश का भविष्‍य बनाने का वादा करता हूं.’ हालांकि अखिलेश ने अपने फेसबुक पेज से एक दूसरा वीडियो जारी किया है, उसमें मुलायम सिंह यादव भी दिख रहे हैं  वीडियो की शुरुआत में आवाज आती है- मैं हर रोज़ उत्तर प्रदेश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खुद को तैयार करता हूं. इसके बाद ब्रेकफास्ट की टेबल अखि‍लेश यादव अपनी पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ बैठे दिखते हैं। वीडियो के अंत में संदेश है- उत्तर प्रदेश, भारत… मेरा परिवार।

अखिलेश ने बुधवार को विकास रथ यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया था। अखिलेश विकास यात्रा पर तीन नवंबर को लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना होंगे। यात्रा के दौरान जगह जगह अखिलेश का युवाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों की ओर से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अखिलेश कार्यकर्ताओं को संबोधित कर अपनी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

No comments:

Post a Comment