Pages

click new

Saturday, October 29, 2016

छोटे कपड़े पहनती हैं महिलाएं तो मिलता है रिस्पांस, रिसर्च में खुलासा


short dresses offecc pic के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS @ रिसर्च 
नई दिल्ली. आज के इस दौर में हर कोई जॉब के पीछे भाग रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका सेलेक्शन सीवी के अलावा आपकी तस्वीर से भी की जाती है . जी हां एक रिसर्च से यह पता चला है कि जो महिलाएं लो कट गले या छोटे कपड़े पहनतीं हैं. उन्हें दूसरों की अपेक्षा ज्यादा रिस्पांस मिलता है.  और इतना ही नहीं उनके ऊपर तनख्वाह का भी काफी असर पड़ता है.

मिलता है रिस्पांस- पेरिस के सोलबोन यूनिवर्सिटी के डॉ सीवांग कर्टीशियन ने इंटरव्यू के दौरान कपड़ों का क्या असर पड़ता है, इस पर रिसर्च की. सीवांग ने एक जैसी दिखने वाली और एक जैसी सीवी वाली दो महिलाओं को 100 अलग तरह की नौकरी के लिए तीन साल तक लगातार अप्लाई करने को कहा. एक महिला की सीवी में फोटो ढके हुए कपड़ों में लगाई और दूसरी की लो कट टॉप में. इसके बाद 200 में 62 से ज्यादा इंटरव्यू के लिए लो कट पहनने वाली महिला को रिस्पांस दिया गया.

No comments:

Post a Comment