Pages

click new

Wednesday, November 23, 2016

जब्त किए गए 3.5 करोड़ रुपये गायब, आसमान खा गया या जमीन निगल गई?

Toc News

नोटबंदी के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी और इनकम टैक्स एजेंसियों को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दिमापुर, नगालैंड में मंगलवार को एक प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से 3.5 करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोट जब्त किए गए थे। ये रकम गुम हो गई है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर दिमापुर एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के जवान ने यह नकदी जब्त की थी। पैसे जब्त किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय इनकम टैक्स स्टाफ को बुलाया गया, लेकिन बाद में यह कैश गायब हो गया।

इनकम टैक्स ऑफिसर का कहना है कि यह पैसा सीआईएसएफ के पास था। सीआईएसएफ के अधिकारी इस वाकये से दंग रह गए क्योंकि आईटी ऑफिसर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका नकदी के गायब होने से कुछ लेना-देना नहीं है।

No comments:

Post a Comment