Pages

click new

Tuesday, November 22, 2016

दो हजार के नोट की फोटोकॉपी लेकर बीयर खरीदने पहुंचा शख्स

TOC NEWS
देशभर में नोटबंदी के बीच कुछ शातिरों ने मार्केट में आए नए नोटों के नकली नोट बनाने शुरू कर दिए हैं और धड़ल्ले से नकली नोटों को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी आरोप में मुंबई से एक 24 साल के तुषार चित्तले को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुषार दो हजार के नोट की फोटोकॉपी लेकर बीयर खरीदने ठेके पर पहुंचा गया। मामला मुंबई के विरार का है, जहां नकली नोट की पहचान होने के बाद पुलिस को बुलाया गया। बताते चलें कि पुलिस ने तुषार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी देखें  - VIDEO - लविन डेविड का VIDEO ” दीवाना ” वीडियो एलबम लॉन्च देखें मैं भी हूँ तेरा दीवाना

ठेके में काम करने वालों ने नोट को छूकर ही पकड़ा
दरअसल, तुषार ने जैसे ही नोट की फोटोकॉपी ठेके में काम करने वालों को दिया तो कर्मियों ने नोट में कुछ गड़बड़ी महसूस की। तब उन्होंने तुषार से सवाल किया तो वह घबराने लगा। शक बढ़ने पर ठेके के मालिक को इसकी खबर दी। मालिक ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को खबर दी और तुषार को गिरफ्तार करवा दिया।

मामले पर ठेके मालिक ने बयान देते हुए कहा कि उनके यहां काम करने वाले कर्मी पुराने नोटों को छू कर ही पहचान लेते हैं और अब उन्हें मार्केट में आए नए नोटों के बीच नकली नोट होने की पहचान करने में भी अच्छी पकड़ हो गई है।
विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने अपना जुर्म कबूल लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment