Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

शिव सेना नोटबन्दी की विरोधी नहीं, जनता की तकलीफें समझें


udhav thakre के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS
मुम्बई : नोटबंदी के विरोध में विपक्ष के साथ खड़ी नजर आ रही सहयोगी पार्टी शिवसेना को साधने के लिए सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर नोटबंदी के फैसले के सम्बन्ध में बात की.
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हुई बातचीत में उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि शिवसेना नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है, लेकिन लोगों को इस फैसले के बाद जो मुश्किलें आ रही हैं. सरकार को लोगों की समस्याओं को कम करने के प्रयास करने चाहिए. गृह मंत्री ने नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए की जा रही कोशिशों की जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि शिवसेना नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष के साथ खड़ी नजर आ रही थी. बुधवार को टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्च में भी शिवसेना के नेता शामिल हुए थे. इस पर राजनाथ सिंह ने सरकार में अपने सहयोगियों को मनाने की कोशिश के तहत उद्धव ठाकरे को फोन किया था.
 

No comments:

Post a Comment