Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

एटीएम के सवा करोड़ से अधिक रूपये गायब

एटीएम के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS 
यूपी के हरदोई शहर स्थित एटीएम से उन कर्मचारियों ने ही सवा करोड़ से अधिक रूपये गायब कर लिये जिनकी ड्यूटी शहर के सभी एटीएम में पुराने नोट निकाले और नये नोट डालने के लिये लगाई गई थी। अब ये दोनों कर्मचारी पुलिस की पूछताछ का जवाब दे रहे है।
बताया गया है कि एटीएम में नोट जमा करने का काम करने वाली एजेंसी सीएमएस इनफोंसिस ने अपने दो कर्मचारी आदित्य विजय सिंह और केशव सिंह को यह कहा था कि वे दोनों जिम्मेदारी से शहर के सभी एटीएम में पुराने नोट निकालकर नये नोट को डाल दे, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
जानकारी मिली है कि इन दोनों कर्मचारियों ने कंपनी के आदेश को नहीं माना, इन पर दबाब भी बनाया गया था, बावजूद इसके ये टालमटोल करते रहे। आखिरकार जब कंपनी ने छानबीन करवाई तो इन दोनों कर्मचारियों की पोल खुल गई। बताया गया है कि दोनों कर्मचारियों ने बैंकों से सवा करोड़ रूपये ले तो लिये थे लेकिन एटीएम में न डालते हुये अपने पास ही रख लिया था। जांच में मामला साफ होने के बाद कंपनी ने पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है।
 

No comments:

Post a Comment