Pages

click new

Saturday, December 24, 2016

क्या ATM में हैं गुप्त सुरंग ! इस तरह से गुम होता है आपका पैसा

Toc News 24 Dec. 2016

नई दिल्ली. बीते दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख कर आपके होश उड़ जायेंगे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ATM मशीन में एक ऐसी गुप्त सुरंग बना दी जाति है जिसके रस्ते आपका पैसा गुम हो जाता है.

1 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो में सबसे पहले वीडियो में एक शख्स एटीएम में घुसते हुए दिखाई देता है और पैसे निकालने के लिए अपना कार्ड अंदर डालता है. तस्वीर कुछ धुंधली है लेकिन स्क्रीन देखकर पता चल रहा है कि ये भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है. पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मशीन में नोट गिनने की आवाज भी सुनाई देती मगर न तो पैसा बाहर आया न ही उसकी रसीद मिली .

इसके बाद सकीं पर थैंक्यू लिखकर आ जाता है. वीडियो में पैसे निकालने आया ग्राहक वापस जाते हुए दिख रहा है शायद ये सोचकर कि मशीन से पैसे निकले ही नहीं. एक मिनट 11 सेकेंड पर वो होता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते, एटीएम से पैसे बाहर आ चुके हैं लेकिन गुप्त सुरंग में छिपे हुए हैं.

दरअसल ATM में लगे हुए हरे रंग की ट्रे को बड़ी ही चालाकी से पैसे निकलने वाली जगह पर फिट कर दिया गया है. इसलिए मशीन से नोट गिनने की आवाज सुनाई दी थी नोट निकला भी था लेकिन यहां छिपा हुआ था. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में एक और दावा है दावा कि एटीएम से पर्ची निकलने से कैसे रोका गया, पर्ची निकलने वाली जगह पर सेलो टेप लगा दिया गया था जिसकी वजह से पर्ची पर वहीं अटक गई

No comments:

Post a Comment