Pages

click new

Friday, December 23, 2016

जो हो रहा है वो क्रिकेट या खिलाडियों के हित में नहीं-ठाकुर


crisis

TOC NEWS
नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग में दिल्ली की टीम के नाम का अनावरण और लोगों की घोषणा करने आये बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जो भी हो रहा है वह क्रिकेट या खिलाडियों के हित में तो नहीं लगता। 
साथ ही कहा लेकिन जो कुछ भी हो रहा है वह 2 या 3 जनवरी ता साफ़ हो जायेगा।  गोरतलब है कि बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच चल रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला 2 या 3 जनवरी को सुनाएगा। जिससे पहले अनुराग ठाकुर ने कहा सब ठीक हो जायेगा थोडा इंतज़ार करना होगा। यह जिंदगी का एक हिस्सा है। 
 
लेकिन जिन परिस्तिथियों से हम गुज़र रहें है वह किसी के हित में नहीं है। लेकिन उम्मीद है की फैसले के बाद उम्मीद है सब ठीक होगा।  विराट कोहली पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भी हैरान है कि आईसीसी ने टेस्ट टीम की कमान विराट को नहीं सौंपी। वह नंबर वन टीम का कप्तान है, इस बारे में आईसीसी को सोचना चाहिए। अब वक़्त आ गया है जब कुछ बदलाव होने चाहिए।
 

No comments:

Post a Comment