Pages

click new

Wednesday, December 21, 2016

सड़क पर शख्स को तड़पता छोड़ गया मंत्री का काफिला, हुई मौत

सड़क पर शख्स को तड़पता छोड़ गया मंत्री का काफिला, हुई मौत, पूछने पर कहा- मैं जल्दी में था
Toc News

तेलंगाना के एक मंत्री पर आरोप है कि उनके सामने एक शख्स की सड़क हादसे में तड़प-तड़पकर मौत हो गई लेकिन उन्होंने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

तेलंगाना के एक मंत्री पर आरोप है कि उनके सामने एक शख्स की सड़क हादसे में तड़प-तड़पकर मौत हो गई लेकिन उन्होंने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। उस फोटो में दिखाया गया है कि एक शख्स सड़क किनारे पड़ा है और कुछ लोग उसके आस-पास भीड़ लगाकर खड़े हैं। वहां से तीन गाड़ियां भी निकलकर जाती दिख रही हैं। जिसमें से एक पर लाल बत्ती भी लगी हुई है।

 लेकिन वे गाड़ियां उस शख्स को सड़क किनारे पड़ा देखकर रुकती नहीं हैं। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस मंत्री की वह गाड़ी है उनका नाम अजमीरा चंददौल है। वह तेलंगाना राष्ट्रीय समिति नाम की पार्टी से हैं। फिलहाल उनके पास आदिवासी कल्याण मंत्रालय है। सोशल मीडिया पर लोग अजमीरा को बुरा भला बोल रहे हैं क्योंकि उन्होंने किसी को सड़क पर तड़पता देखकर भी गाड़ी नहीं रोकी।

इंडिया टाइम्स की खबर के मुताबिक हिंदुस्तान टाइम्स ने अजमीरा से इस बारे में बात की थी। अजमीरा ने कहा था, ‘जिस वक्त गाड़ी वहां से गुजरी तब मैं फोन पर अपने किसी रिश्तेदार से बात कर रहा था। मैं आमतौर पर ऐसा कुछ देखकर रुक जाता हूं। लेकिन उस दिन मैं जल्दी में था। ‘

जिस शख्स की मौत हुई उसका नाम तादूरी मधुसुधन चारी है। वह अपने गांव से दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर गांव के पास ही बने एक मंदिर जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक की एक ट्रक से टक्कर हो गई। पीछे बैठे शख्स के कुछ चोटें आई लेकिन चारी की वहीं पर मौत हो गई। वहां पर एकत्रित हुए लोग दोनों को पास के हॉस्पिटल में भी लेकर गए थे लेकिन चारी को नहीं बचाया जा सका। सोशल मीडिया पर आ रहे संदेशों में लिखा हुआ है कि अगर अजमीरा गाड़ी रोक लेते तो चारी को बचाया जा सकता था।

No comments:

Post a Comment