Pages

click new

Thursday, January 5, 2017

सपा विधायक के गनर के खाते में 99 करोड़ 99 लाख 2724 रुपये का सच !

TOC NEWS
कानपुर: देश भर में जारी नोटबंदी के बाद आय दिन करोड़ों के अवैध धन पकड़े जा रहे है, लेकिन इस तरह का मामला शायद पहली बार सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां एक विधायक के गनर के खाते में एका एक 99 करोड़ 99 लाख 2724 रुपये आ गए।
दरअसल यह पूरा मामला सीसामउ विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक से संबंधित है। जानकारी के अनुसार विधायक के गनर सिपाही गुलाम जीलानी के स्टेट बैंक के खाते में एका एक 99 करोड़ 99 लाख 2724 रुपये जमा हो गए। इसकी जानकारी गनर को एटीएम स्टेटमेंट की रसीद से मिली।
मामले के खुलासे के बाद विधायक इसकी शिकायत कानपुर के जिलाधिकारी से की है। जिसके बाद मामले की जानकारी स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक को दी गई और फिर गनर के खाते से निकासी पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने बताया कि उनके गनर सिपाही गुलाम जिलानी का खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया की माल रोड शाखा में है। उन्होंने बताया कि कल रात वह एटीएम से पैसे निकलाने गया तो पैसा नहीं निकला। लेकिन जब उन्होंने बैलेंस चेक किया तो अकाउंट में 99 करोड़, 99 लाख 2724 देख हैरान रह गए।
आपको बता दें कि विधायक सोलंकी का गनर गुलाम जिलानी कानपुर के जाजमउ इलाके में किराये के कमरे में रहता है और वह पडरौना जिले का रहने वाला है। 
 
 
 

No comments:

Post a Comment