Pages

click new

Sunday, January 8, 2017

शमा सिकंदर की यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं

TOC NEWS
टीवी कलाकार शमा सिकंदर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बार वजह है इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीरें जिन्हें वह केप टाउन से शेयर कर रही हैं| इन दिनों शमा इस अफ्रीकी पोर्ट सिटी में नए साल की छुट्टियां मनाने गईं हुई हैं|
Image result for शमा सिकंदर की यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं
आपको बता दें कि पिछले साल भी शमा लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहीं, कभी डिप्रेशन की समस्या बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बात करने की वजह से तो कभी इंस्टाग्राम पर कुछ सनसनीखेज़ तस्वीरें पोस्ट करने के लिए| टीवी सीरियल ‘यह मेरी लाइफ है’ से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली शमा ने इस बार भी अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है 
Related image
‘केप टाउन में आकर बच्चों जैसी हो गई हैं|यह एक बहुत ही कमाल की जगह है और क्या कमाल के नज़ारे हैं|’
आप भी देखिए शमा कैसे मना रही हैं नए साल की छुट्टियां –
Image result for शमा सिकंदर की यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं
गौरतलब है कि शमा सिकंदर ने कबूल किया था कि पांच साल पहले उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर हो गया था| पिछले ही साल दिसंबर में उन्होंने इस ज़हनी समस्या के बारे में खुलकर बात की और अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि वह अपनी ज़िंदगी से ‘बोर’ हो चुकी थीं और उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी लेकिन समय रहते उनके परिवार ने उन्हें बचा लिया|

Image result for शमा सिकंदर की यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं

No comments:

Post a Comment