Pages

click new

Sunday, January 8, 2017

लड़कियों के साथ बिग बॉस करते है गंदा काम

मुंबई। बिग बॉस से निकाले जा चुके स्वामी ओम स्वामी ने बाहर आने के बाद कई वाले दावे किए हैं। एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, ओम का दावा है कि 'बिग बॉस' में लड़कियों का मिसयूज किया जाता है। और उन्‍होंने कहा कि,‍ मानें तो 'बिग बॉस' लड़कियों के साथ गलत काम भी करते है। एक चैनल के इंटरव्यू के हवाले से ओम के इन खुलासे की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि सलमान आईएसआई एजेंट हैं। इतना ही नहीं, स्वामी ओम ने आगे कहा कि घर के सदस्य उनके खाने में कोई नशीली चीज मिला देते थे जिससे उन्हें नशा हो जाता था.
 
 

Image result for लड़कियों के साथ बिग बॉस करते है गंदा काम
ओम स्वामी ने कहा कि 'अगर उन्होंने मुझे 28 जनवरी से पहले घर में वापस नहीं बुलाया तो मैं ग्रैंड फिनाले नहीं होने दूंगा। किसी को विनर नहीं बनने दूंगा, क्योंकि मैं ही विनर था, हूं और रहूंगा। ये साबित करने के लिए मैं सलमान को भी मारूंगा, बिग बॉस को भी मारूंगा, वहां आग लगा दूंगा। उन सारे लड़के लड़कियों को घसीट कर लाऊंगा और पुलिस के हवाले कर दूंगा। सलमान देशद्रोही हैं, उन्होंने खुद अपने मुंह से कहा है कि मैं दाऊद इब्राहिम का, हाफिज सईद का, अबु सलेम का और आईएसआई का एजेंट हूं। वो मेरे दोस्त हैं मैं उनके इशारों पर चलता हूं। सलमान ने ये भी कहा शाहरुख और आमिर खान के साथ मिलकर इस देश को मैं हिन्दुस्तान से इस्लामिस्तान बना दूंगा। जो मैं बनाने नहीं दूंगा।

चर्चा है कि 'बिग बॉस' की वोटिंग लिस्ट लीक हुई है। इस वोटिंग लिस्ट ने काफी चौंकाने वाले आंकड़े दिए गए है। इसमें कहा गया है कि मोनालिसा 'बिग बॉस' की विनर बनेगी।
दूसरे स्थान पर वीजे, मनवीर गुज्जर तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर रोहन मेहरा और मनु पंजाबी, नितिभा कौल का पांचवा स्थान, लोपा मुद्रा को छठा स्थान, सातवें स्थान पर स्वामी ओम हैं।



No comments:

Post a Comment