Pages

click new

Monday, January 9, 2017

फुटबाल को बढ़ावा देने सिटी व पुलिस क्लब ने की शुरूआत

8nsp9.jpg दिखाया जा रहा है
दोस्ताना मैचों से होगी फुटबाल की ब्रांडिंग
बबलू महरा की रिपोर्ट // TOC  NEWS 
नरसिंहपुर। शहर में दोस्ताना मैच खेलकर फुटबाल की ब्रांडिग की जायेगी। जिले में हाशिये पर जाते फुटबाल के खेल को बढ़ावा देने की मंशा से सिटी व पुलिस क्लब ने रविवार से इसकी शुरूआत कर दी है। दोनों क्लब के खिलाडियों समेत कोच मनीष कटारे ने बताया कि अब से हर रविवार शहर के अलग-अलग मैंदानों जैसे पीजी कालेज ग्राउंड, बोस्टल ग्राउंड, पुलिस लाईन ग्राउंड और चर्च ग्राउंड में अलग-अलग टीमों के बीच र्Żेंडशिप मैच कराये जायेगें। इन मैचों में जीतने वाली टीमों और अच्छा ēदर्शन करने वाले खिलाडियों को जनभागीदारी एवं सिटी क्लब व पुलिस क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। कटारे ने बताया कि इससे आज के युवा क्रिकेट जैसे खेलों के साथ फुटबाल के ēति भी आकर्षित होगेें। 

पहले मैच में रहा पुलिस क्लब का जलबा
इस योजना के तहत रविवार को पहला मैच पीजी कालेज के नवनिर्मित फुटबाल ग्राउंड में पुलिस क्लब व सिटी क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पुलिस क्लब का जलबा रहा और उन्होंने कांटे की लड़ाई में सिटी क्लब को 2-1 से पराजित कर दिया। मैच के उपरांत समाजसेवी संजय साहू ने पुरस्कार वितरण किया।

No comments:

Post a Comment