Pages

click new

Tuesday, February 21, 2017

मुंबई: अंडर-19 विश्व कप और रणजी खेल चुके क्रिकेटर ने प्लेटफार्म पर कार

Image result for मुंबई: अंडर-19 विश्व कप और रणजी खेल चुके क्रिकेटर ने प्लेटफार्म पर कार

TOC NEWS

मुम्बई: मुम्बई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हजारो की संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने का इन्तजार कर रहे थे लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन नही बल्कि तेज रफ़्तार से आती कार दिखाई दी. जिस युवक ने कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दी वह भारत की अंडर- 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुका 25 साल का हरमीत सिंह है.

mum car हर दिन की तरह सुबह सुबह अंधेरी स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री ऑफिस जाने के लिए अंधेरी के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे, तभी अचानक एक हुंडई वेरना कार प्लेटफॉर्म पर तेजी से बढ़ती नज़र आई. यह देख कुछ सेकेण्ड के लिए यात्रियों को समझ में नही आया की आखिर माजरा क्या है. हड़कंप के बाद जब RPF के जवानों ने कार को हिरासत में लिया और कार के अंदर देखा तो उन्हें एक 25 साल का युवक नज़र आया. कार की बैक सीट पर क्रिकेट का बैट था. यह खिलाड़ी कोई और नही बल्कि रणजी IPL मैच चुका हरमीत सिंह था.

रणजी और भारत के लिए अंडर- 19 वर्डकप के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी रह चुके हरमीत सिंह हुंडई की वेरना कार लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुँच गये. स्टेशन पर ट्रेन के बजाय कार देख लोग काफी हैरान रह गए आखिर स्टेशन पर कार क्या कर रही है. कार देख स्टेशन पर अफरक्ताफरी मच गई. लोग कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे हरमीत को देख चिल्लाने लगे. इतने में स्टेशन पर गश्त कर रहे दो RPF के जवानों ने कार को रोका और हरमीत को गिरफ्तार कर RPF के ऑफिस लेकर आये. चश्मदीदों की माने तो हरमीत ने शराब पी रखी थी और कार के पिछली सीट पर बीयर बोतलें पड़ी थी. हरमीत ने अपनी सफाई में पुलिस को बताया की वह सुबह अपने कुछ परिवार के लोगो को बांद्रा इलाके में छोड़ अंधेरी से मलाड जा रहा था और गलती से गाडी प्लेटफॉर्म पर लेकर चला गया.

हरमीत के अनुसार वो रास्ता भटक गया था. एक शख्स ने अंधेरी स्टेशन की तरफ से मलाड जाने का रास्ता बताया और इसलिए वे प्लेटफॉर्म तक कार लेकर पंहुच गया. वही अंधेरी स्टेशन के कुली, फिरोज के अनुसार हरमीत नशे में था. यही वजह रही उसने कार प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दी. हरमीत के खिलाफ RPF ने सेक्शन 147, 145(B), 145(C), 154, 159 रेलवे ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे अंधेरी रेलवे कोर्ट में पेश किया गया. रणजी क्रिकेटर हरमित को 7000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिला. आम सड़क से रेलवे प्लेटफॉर्म पर फिर कोई वाहन ना घुसे इसलिए रेलवे पुलिस रेल प्रशासन से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे.

No comments:

Post a Comment