Pages

click new

Friday, February 24, 2017

ऐसे सैक्स सीन के कारण सेंसर बोर्ड ने नहीं दी इस फिल्म को हरी झंडी


Bollywood // TOC NEWS

मुंबई: सेंसर बोर्ड एक बार फिर किसी फिल्म को हरी झंडी न देने को लेकर चर्चा में है। दरअसल, सीबीएफसी ने अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सर्टिफिकेट देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि इसमें सैक्स को लेकर महिलाओं की फैंटेसी को दिखाया गया है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि यह फिल्म लेडी ओरिएंटेड है, जिसमें महिलाओं की लाइफ से कहीं ज्यादा उनकी फैंटेसी के बारे में दिखाया गया है। 
Image result for 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'
फिल्म में सेक्सुअल सीन, गाली-गलौज वाले शब्द, ऑडियो पोर्नोग्राफी और समाज के एक तबके से जुड़े कुछ सेंसेटिव मामले भी हैं। वैसे आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी फिल्म को विवाद का हर्जाना भुगतना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है। किसी से सेंसर बोर्ड ने कोई सीन हटवाया तो किसी को कई जगह बैन का सामना करना पड़ा।
Related image
Related image
सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने नाराजगी जताई है. ट्विटर पर भी कई लोगों ने इसके खिलाफ ऐतराज जताया है. भारत के छोटे से शहर की कहानी पर बेस्ड 'लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का' में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा, प्लाबिता बोरठाकुर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आज़ाद जीवन जीने की तमन्ना रखती हैं.
Image result for 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'

No comments:

Post a Comment