Pages

click new

Thursday, February 23, 2017

झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई करें- कलेक्टर


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर,
 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की।
       बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के विरूद्ध उपलब्धियों, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी की सेवाओं, राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
       कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अपंजीकृत व झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, अन्यथा संबंधित बीएमओ के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी का लक्ष्य तय समय सीमा में पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। इसके लिए कलेक्टर ने सभी विकासखंडों, जिला चिकित्सालय व सिविल अस्पताल गाडरवारा में शिविरों का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया। जिला चिकित्सालय में मेगा शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया। शिविरों के सुचारू एवं सफल आयोजन करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। नसबंदी शिविरों के प्रभावी आयोजन के लिए एसडीएम और संबंधित अमले को कलेक्टर ने निर्देशित किया।
       डॉ. भोंसले ने जिले के सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों (एनआरसी) में शत- प्रतिशत बैड आक्युपेंसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी एनआरसी बंद नहीं रहना चाहिये। एनआरसी का अधिकाधिक लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को बेहतर समन्वय से कार्य करने के लिए कहा गया।
       जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 107 प्रतिशत, राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रक्त पट्टिका संग्रह में 46 प्रतिशत, संपूर्ण टीकाकरण में 77 प्रतिशत, डिलेवरी में 53 प्रतिशत, राष्ट्रीय परिवार कल्याण परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी में 75 प्रतिशत, राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आईओएल ऑपरेशन में 124 प्रतिशत, एएनसी रजिस्ट्रेशन में 71 प्रतिशत, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बेड आक्युपेंसी में 84 प्रतिशत और आरबीएसके कार्यक्रम में 86 प्रतिशत उपलब्धि बैठक में बताई गई। कम उपलब्धि वाले विकासखंडों में प्रगति लाने के कड़े निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा दिये गये।

       बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी फौजदार, सिविल सर्जन डॉ. सीएस शिव, डॉ. एआर मरावी, डॉ. विकास द्विवेदी, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, अन्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment