Pages

click new

Tuesday, February 21, 2017

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी और पूर्व CBI चीफ पर एफआईआर


Image result for मीट कारोबारी मोईन कुरैशी

TOC NEWS

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी गठबंधन पार्टी शिवसेना के बीच प्रतिष्ठा की जंग बन चुके बृहन्नमुंबई महानगरपालिका की 227 सीटों पर मतदान जारी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर नगर निगम चुनाव के लिए भारत महिला विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। मुंबई में भी राजनीति के दिग्गजों के अलावा फिल्म जगत की हस्तियां भी वोट डालने के लिए पहुंच रही है। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा रेखा, जोया अख्तर, गीतकार गुलजार और अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी ने भी मतदान किया।

इस चुनाव के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन आने वाले 5 साल तक मुंबई पर राज करेगा। विधानसभा चुनाव के बराबर माने जाने वाले इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने 20 सालों का साथ छोड़कर अलग चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। देश की सबसे अमीर मानी जाने वाली बीएमसी के इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना दोनों की साख दांव पर लगी है। 227 सीटों पर कुल 2275 उम्मीदवार अपनी तकदीर आजमा रहे हैं। मतदान के लिए आयोग ने मुंबई में 7297 बूथ बनाए गए हैं इनमें 726 बूथ संवेदनशील हैं।

आज बीएमसी के अलावा नागपुर, ठाणे, नासिक समेत 10 नगर पालिकाओं के लिए भी मतदान हो रहा है। इन 10 नगरपालिकओं के लिए 1.95 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे वहीं कुल 3.77 करोड़ मतदाता मुंबई समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 17,331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव की नतीजे 23 फरवरी को आएंगे। 

No comments:

Post a Comment