Pages

click new

Tuesday, April 25, 2017

नक्शली हमले में 26 जवान शहीद,6 की हालत गंभीर, शहीदों की सूची देखिये

Image result for नक्सली हमले में 26 जवान शहीद, 6 की हालत गंभीर
TOC NEWS
सुकमा में नक्सली और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ में शहीद होनेवाले जवानों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. पहले 11 जवानों के शहीद होने की बात कही थी गई थी. बाद में यह 12 हुई और अब शहीदों  की संख्या 26 हो गई है. मुठभेड़ जारी बताई जा रही है. 
मुठभेड़ में 6 जवान घायल  हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 5 जवानों को रायपुर लाया जा रहा है. ये मुठभेड़ सुकमा के चिंतागुफा के बुर्कापाल क्षेत्र में हुई है. सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान रोड निर्माण कार्य में सहयोग के लिए लगे थे. जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी चिंतागुफा के जंगल में गई थी. 
उसी दौरान बुर्कापाल के पास करीब 300 नक्सलियों ने एंबुश लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें 26 जवान शहीद हुए हैं और 7 जवान घायल हो गए. दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी पी सुंदरराज ने जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है. घायलों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.
घटना में शहीद हुए 25 जवानों ने नामों की सूची-।
क्रं. सं. शहीद सीआरपीएफ जवान पद
1. जीडी रघवबीर सिंह इंस्पेक्टर
2. के. के. दास सब इंस्पेक्टर
3. संजय कुमार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
4. रामेश्वर लाल असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
5. नरेश कुमार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
6. सुरेंदर कुमार HC/RO
7. बन्ना राम HC/GD
8. एल. पी. सिंह HC/GD
9 नरेश यादव HC/GD
10. पद्मनाभन CT/GD
11. सौरभ कुमार CT/GD
12. अभय मिश्रा CT/GD
13. बनमाली राम CT/GD
14. एन.पी. सोनकर CT/GD
15. के. के. पाण्डेय CT/GD
16. विजय चंद्र बरमन CT/GD
17. पी. अलागुपंडी CT/GD
18. अभय कुमार CT/GD
19. एन सेंथिल कुमार CT/GD
20. एन. तिरुमुर्गन CT/GD
21. रंजीत कुमार CT/GD
22. आशीष सिंह CT/GD
23. मनोज कुमार CT/GD
24. अनुपम करमाकर CT/GD
25. राम मेहेर HC/GD

 

No comments:

Post a Comment