Pages

click new

Tuesday, April 25, 2017

आखिर टूट ही गई पीएम नरेन्‍द्र मोदी की पत्‍नी की चुप्‍पी, पढि़ए-मोदी के बारे में क्‍या कहा …

Image result for आखिर टूट ही गई पीएम नरेन्‍द्र मोदी की पत्‍नी की चुप्‍पी, पढि़ए-मोदी के बारे में क्‍या कहा …
TOC NEWS

बेगूसराय में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची प्रधानमंत्री की पत्‍नी जशोदा बेन ने अपने दिल की बात लोगों तक पहुंचाई । मोदी से लेकर राजनीति तक सब पर पहली बोलीं 

बेगूसराय में भामाशाह जयंती समारोह में शिकरत करने पहुंचीं पीएम की पत्‍नी जशोदा बेन ने सभी का दिल जीत लिया । अपनी टूटी – फूटी हिंदी में उन्‍होनें भाषण दिया और कई ऐसी बातें कहीं कि लोग उन्‍हें सुनते ही रह गए । राजनीति के बारे बोलते हुए जशोदा बेन ने कहा कि वो राजनहति से कोसो दूर हैं, उन्‍हें राजनीति समझ ही नहीं आती । वो समझती हैं तो बस समाज को और समाज से ही जुड़े रहना चाहती हैं । 
जशोदा बेन ने यहां ये कहकर कि हम जाति नहीं समाज का हिस्‍सा हैं, सभी का मन जीत लिया । पीएम की पत्‍नी उन्‍हीं के नारे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को आगे बढ़ा रही हैं । समारोह के आयोजकों ने जशोदा बेन को इसीलिए आंमत्रित किया था क्‍योंकि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और उनका पूरा परिवार इसी बिरादरी से है । क्‍योंकि प्रधानमंत्री बेहद व्‍यस्‍त रहते हैं इसलिए इस कार्यक्रम में जशोदा बेन को आमंत्रित किया गया ।
कैमरे और लाइमलाइट से दूर रहने वाली जशोदा बेन ने उनका ये आमंत्रध स्‍वीकार किया और वो इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची । आपको बता दें इस सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन तैलिक-साहू समाज ने किया था । इस कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम में हुआ था, जहां हजारों की संख्‍या में समाज के लोग शामिल हुए । 
कार्यक्रम का उद्घाटन जशोदा बेन के साथ बीजेपी सांसद भोला सिंह समेत कई दूसरे लोगों ने दीप प्रज्‍वलित कर किया । यहां जशोदा बेन ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि हम सभी जिस समाज में रहते हैं बस उस समाज का भला चाहते हैं । हम जाति से मोदी हैं और बाकी सब लोग दूसरे जाति से हैं तो ऐसा नहीं है कि वो हमसे अलग हैं । अगर हम समाज से हैं तो समाज से जुड़े दूसरे सभी लोग हमसे जुड़े हुए हैं ।
जशोदा बेन ने यहां प्रधानमंत्री के नारे बेटी पढ़ाओं बेटी बढ़ाओ पर बात करते हुए कहा कि इस नारे की महत्‍ता समझिए । बेटी एक नहीं दो परिवारों को संभालती हैं । महिलाएं आगे बढ़ेंगी तभी तो समाज आगे बढ़ेगा और तभी परिवार के लोग, देश आगे बढ़ेगा । हिलाओं के भले के बारे में सोचें, वो अच्‍छी होंगी तो देश खुद ब खुद विकास की पटरी पर दौड़ पड़ेगा । 
इस जनसभा से पहले सुबह बेगूसराय के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी पहुंची थी । जहां उनकी एक शोभा यात्रा निकाली गई वो खुली जीप में बैठी थी और पूरी यात्रा के दौरान प्रसन्‍न मुद्रा में थी । इस शोभा यात्रा के दौरान नरेन्‍द्र मोदी जिंदाबाद के ही नारे लग रहे थे । संबोधन के दौरान जशोदा बेन ने भी भाषण की शुरुआत गुजरात और भारत माता की जय के साथ ही शुरू की ।

 

No comments:

Post a Comment