Pages

click new

Tuesday, April 25, 2017

अगर एनकाउंटर नहीं किया होता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते

Image result for अगर एनकाउंटर नहीं किया होता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते
TOC NEWS

गुजरात के पूर्व आइपीएस अधिकारी और फ़र्जी एनकाउंटरों के मामले में आरोपी डीजी बंजारा ने अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कई अहम बाते कहीं.

बंजारा के मुताबिक उन्होंने जितने भी एनकाउंटर किए वो सब कानून के दायरे में थे. बंजारा ने इस कार्यक्रम में यह भी कहा कि अगर उन्होंने ये एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते.
जेल से रिहा होने के बाद बंजारा अभी तक करीब-करीब 56 जन सभाओं और कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार को वो अहमदाबाद में अपने सम्मान में आयोजित की गई एक रोड शो और फिर सम्मान कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इस कार्यक्रम में डीजी बंजारा को 10 रुपये के सिक्कों से तौला गया और बाद में बंजारा ने मंच से लोगों को संबोधित किया. 
लोगों को संबोधित करते हुए बंजारा ने कहा, 'आज से ठीक दस साल पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था. मुझपर जो आरोप लगाए गए उस बारे में कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वो एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता.’बोलते हुए बंजारा ने आगे कहा, 'सारे के सारे एनकाउंटर कानून के दायरे में रहते हुए किए गए और अगर नहीं किए जाते तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते.’
यहां यह बताते चलें कि डीजी बंजारा गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. अभी तक उन्होंने यह खुलासा तो नहीं किया है कि वो अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत किस पार्टी से करेंगे लेकिन उनकी सक्रियता और उनके बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बीजेपी के साथ इस सफर की शुरूआत कर सकते हैं.

 

No comments:

Post a Comment