Pages

click new

Sunday, May 21, 2017

400 करोड़ रुपये के घोटाले पर केजरीवाल को घेरा, कपिल ने पूछे 8 सवाल

Image result for 400 करोड़ रुपये के घोटाले
TOC NEWS
दिल्ली सरकार की कैबिनेट से निकाले गए कपिल मिश्रा ने आज अरविंद केजरीवाल पर फिर एक बार आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में 400 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. 
आम आदमी पार्टी को आशुतोष और संजय सिंह ने हाईजैक कर लिया है.अब पार्टी छोड़नी नहीं है छीननी है’. कपिल ने आगे कहा कि वे करप्शन करने वालों को भगाकर ही दम लेंगे और आम आदमी पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. 
प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से मांगी माफी कपिल ने स्वराज पार्टी के संस्थापक और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगते हुए कहा- मैं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं, 
मैने केजरीवाल के इशारे पर उनके लिए गलत भाषा का उपयोग किया था. कपिल मिश्रा   कपिल ने इन दोनों नेताओं से साथ आकर ‘लेट्स क्लीन अप’ मिशन चलाने का आह्वान भी किया. उन्होंने पार्टी के अंसतुष्ट कार्यकर्ताओं के लिए एक फोन नंबर (7863037300) भी जारी किया. 
कपिल मिश्रा के सवाल 
1. संजय सिंह और आशुतोष की रूस यात्रा को स्पॉन्सर करने वाले शीतल सिंह के बारे में क्या आप जानते हैं? 
2. क्या आपको पता है शीतल सिंह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का बिजनेस करते हैं?
3.क्या आप जानते हैं दिल्ली में 400 करोड़ का हाई सिक्योरिटी घोटाला हुआ है? 
4. क्या आपको पता है कि जिन कंपनियों के खिलाफ आरोप लगे हैं उनका शीतल की कंपनी से सीधा संबंध है? 
5. क्या आपको याद है 49 दिन की हमारी सरकार ने रोजरमेटा एचएसआरपी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के कांट्रेक्ट को रद्द करने का फैसला लिया? 
6. क्या आपको पता है दोबारा सरकार बनने के बाद हमारी अपनी सरकार के फैसले को लागू नहीं किया गया? 
7. क्या आप जानते हैं इन कंपनियों के तार कई इंटरनेशनल हवाला व्यापारियों से जुड़े हैं? 8. क्या अब भी केजरीवाल चुप बैठे रहेंगे? इससे पहले कपिल ने मोहल्ला क्लीनिक में भी करप्शन के आरोप लगाए थे.

इसे भी पढियें :- 

No comments:

Post a Comment