Pages

click new

Sunday, May 21, 2017

उज्जवला योजना के नाम पर हो रही है जालसाजी

TOC NEWS
केन्द्र सरकार की बहुचर्चित उज्जवला योजना के नाम पर जमकर चांदी कूटी जा रही है। इस योजना के नाम से आम जनता को धोखा दिया जा रहा है। नौबत यहां तक आ गई कि खुद पेट्रोलियम मंत्रालय को आगे आकर लोगों को आगाह करना पड़ रहा है।
शनिवार को पेट्रोलियम मंत्रालय ने आम जनता को उज्ज्वला योजना के नाम पर झांसा दे रही फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहने को कहा है।
मंत्रालय ने कहा कि उसे पता लगा है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर कई फर्जी वेबसाइटें काम कर रही हैं।
एक वेबसाइट ने तो रसोईं गैस वितरकों की नियुक्ति के लिए बाकायदा विज्ञापन भी जारी कर दिए हैं।
मंत्रालय ने ट्वीट करके एक फर्जी वेबसाइट से जनता को आगाह किया है जिसका पता इस प्रकार है-  www.ujwalayojanaorg.com
Image result for उज्जवला योजना


इसे भी पढियें :- 

No comments:

Post a Comment