Pages

click new

Sunday, May 7, 2017

कपिल मिश्रा कौन हैं, केजरीवाल पर करप्शन का आरोप लगाने वाले जानें


Image result for कपिल मिश्रा

07 MAY 2017 // TOC NEWS
आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा वर्तमान में दिल्ली के करावल नगर से विधायक हैं। कपिल मिश्रा छठवीं विधानसभा के लिए अपने 44431 मतों से जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनने पर कपिल मिश्रा पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने संकृति में सपथ लिया था। 
शिक्षा और शुरुआती काम : पूर्व मंत्री मिश्रा दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से मास्टर हैं। वह इंडिया अगैंस्ट करप्शन और आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने से पहले अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं ग्रीम पीस और एम्नेस्टी इंटरनेशनल के लिए भी काम कर चुके हैं। कपिल मिश्रा यूथ फॉर जस्टिस नाम के संगठन के संस्‍थापक भी हैं। 
कहा जा रहा है कि कपिल मिश्रा ही वह पहले शख्स थे जिन्होंने 2010 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का विरोध प्रदर्शन किया था। कपिल मिश्रा ने 'कॉमन v/s वेल्थ' की किताब भी लिखी थी जिसमें सीडब्ल्यूजी 2010 के कई घोटालों और पर्यावरण के मुद्दों को उठाया गया था। कथिततौर पर कुमार विश्वास के साथ खड़े होने के लिए केजरीवाल सरकार ने कपिल मिश्रा को 6 मई को मंत्री पद से हटा दिया था। 
कपिल मिश्रा जल, पर्यटन, संस्कृति, कला और भाषा मंत्री थे। कुमार विश्वास विवाद सामने आने के बाद कपिल मिश्रा को 'आप' पाट्री में कुमार ग्रुप का नेता माना जा रहा है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह तब से केजरीवाल के साथ हैं जब से इंडिया अगैंस्ट करप्शन का गठन हुआ और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि वह पार्टी के 10 संस्थापक संदस्यों में से एक हैं।

No comments:

Post a Comment