Pages

click new

Monday, May 8, 2017

राजस्व मंत्री गुप्ता ने काटजू और जे.पी. हॉस्पिटल में सुनी मरीजों की समस्याएँ

TOC NEWS
भोपाल। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता सुबह 9.30 बजे काटजू हॉस्पिटल पहुँचे। गुप्ता को अनिल तिवारी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति संबंधी जानकारी कहीं प्रदर्शित नहीं है। गुप्ता ने तुरंत अस्पताल के अधीक्षक को डॉक्टरों की ड्यूटी का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों को बाहर की दवाइयाँ नहीं लिखने के निर्देश भी दिये।
राजस्व मंत्री गुप्ता सुबह 10 बजे जे.पी. हॉस्पिटल पहुँचे। वहाँ एक मरीज ने बताया कि दवाई देने वाले कर्मचारी ने उनसे दुव्र्यवहार किया है। गुप्ता ने कर्मचारी को बुलवाया और मरीज से माफी माँगने और ऐसा व्यवहार दोबारा नहीं करने के निर्देश दिये। कर्मचारी ने तुरंत मरीज से माफी माँगी। मरीजों द्वारा डॉक्टरों की कम उपस्थिति संबंधी जानकारी देने पर गुप्ता ने डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी देखी। गुप्ता ने सिविल सर्जन को अनुपस्थित डॉक्टरों के संबंध में स्पष्ट रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल की बॉयोमेट्रिक मशीन एक सप्ताह में सुधरवाने के निर्देश दिये। गुप्ता ने कहा कि सभी डॉक्टर निर्धारित समय तक अपने कक्ष में बैठें और मरीजों का उपचार करें। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को फिर वो इसी समय पर अस्पताल में मरीजों की समस्याएँ सुनेंगे।

No comments:

Post a Comment