Pages

click new

Sunday, May 28, 2017

"शिव". राज में रेत माफिया इतने बेखोफ ? जवान की वर्दी फाड़ ट्रैक्टर छुड़ा ले गए...


Image result for जवान की वर्दी फाड़ ट्रैक्टर छुड़ा ले गए...

TOC NEWS

खरगोन. एमपी में सीएम शिवराज सिंह  ओर रेत उत्खनन माफिया के बीच "जीत किसकी होगी"का खेल चल रहा है। इसलिए तो शिवराज की  नर्मदा से किसी भी प्रकार का उत्खनन करने पर प्रतिबन्ध की घोषणा के वाद रेत माफिया ने फिर एक पुलिस जवान की वर्दी फाड़ने का दुस्साहस किया है। 

मध्य प्रदेश में नर्मदा से रेत का उत्खनन जहाँ सरकार के लिए सिरदर्द बना हुआ है वहीं रेत माफिया के भी हौसले बुलंद हैं| और यह सब खनिज सिंडिकेट के बिना ग्रीन सिग्नल के संभव नहीं है। इसलिए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश के कलेक्टरों को दिए निर्देशों के बाद भी रेत माफियाओं द्वारा छोटी नदियों से रेत उलीचने का काम जोरों पर किया जा रहा है| 

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कुंदा में खनन की कार्रवाई पर माफिया की होमगॉर्ड के जवान से झड़प भी हो गई| धक्का-मुक्की में जवान की वर्दी भी फट गई और माफिया के लोगों ने रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले गए| पुलिस के अनुसार  होमगार्ड जवान श्रीकृष्ण चौहान ने बड़घाटेश्वर मंदिर के पास से एक ट्रैक्टर पकड़ा। वो इसे लेकर कोतवाली थाने आ रहा था, तभी पोस्ट ऑफिस चौराहा पर घटना हुई। 

Image result for जवान की वर्दी फाड़ ट्रैक्टर छुड़ा ले गए...
पीड़ित होमगार्ड चौहान का कहना है दांगी मोहल्ला निवासी अज्जू दांगी बाइक लेकर ट्रैक्टर के सामने खड़ा हो गया। उसने मुझे ट्रैक्टर से नीचे उतरने को कहा। मना किया तो झूमाझटकी की। वर्दी फट गई। बटन टूट गए और कंधे में चोट आई। कोतवाली थाने में शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत की है।

No comments:

Post a Comment