Pages

click new

Sunday, May 28, 2017

CBSE 12th Results: 99.6% के साथ नोएडा की रक्षा गोपाल ने किया टॉप, देखिए उनकी मार्कशीट

Image result for CBSE 12th Results: 99.6% के साथ नोएडा की रक्षा गोपाल ने किया टॉप, देखिए उनकी मार्कशीट

TOC NEWS //  28 May. 2017 12:12

सीबीएसई के दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 2,58,321 छात्र थे। इसके बाद पंचकुला और अजमेर का नंबर था।

नई दिल्‍ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे देश में टॉप किया है। ऑल इंडिया टॉपर ने इस बेहतरीन परफॉर्मेंस का श्रेय अपने पेरेंट्स और टीचर को दिया है।

CBSE 12th Results: 99.6% के साथ नोएडा की रक्षा गोपाल ने किया टॉप, देखिए उनकी मार्कशीट

वहीं दूसरे नंबर पर आदित्‍य जैन है जिनको 99.4 फीसदी नंबर मिले हैं। तीसरे नंबर पर आदित्‍य जैन हैं जिनको 99.2 फसदी अंक मिले हैं। भूमि सावंत और आदित्‍य जैन दोनों चंडीगढ़ के हैं। आपको बता दें कि इस साल 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 छात्र बैठे थे।

सीबीएसई के दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 2,58,321 छात्र थे। इसके बाद पंचकुला और अजमेर का नंबर था। इस साल 2 हजार 497 ऐसे छात्रों ने भी परीक्षा दी थी जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं। ग्रेस मार्क्स पर मंगलवार को आए दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई बोर्ड ने मॉडरेशन पॉलिसी का पालन करते हुए नतीजों की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रक्षा की मार्कशीट
रक्षा गोपाल की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रक्षा को इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं जबकि हिस्ट्री और साइकोलॉजी में 99 प्रतिशत अंक मिले। इन्हें सभी सब्जेक्ट में ए1 ग्रेड मिला है।

CBSE 12th Results: रक्षा गोपाल ने किया टॉप, देखिए मार्कशीट

CBSE 12th Results: रक्षा गोपाल ने किया टॉप, देखिए मार्कशीट

No comments:

Post a Comment