Pages

click new

Thursday, June 8, 2017

कुकर्म के दोषी नाबालिग को मिली रौंगटे खड़ी करने वाली सजा,सुन अापका भी मन होगा विचलित

कुकर्म के दोषी नाबालिग को मिली रौंगटे खड़ी करने वाली सजा,सुन अापका भी मन होगा विचलित के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS

तरनतारनः गांव बच्चड़ा में एक रौंगटे खड़े करती घटना सामने आई है। एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ घटी ऐसी दरिन्दगी भरी घटना को देख होश उड़ जाते हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे नाबालिग पर गांव के ही लोग जुल्म ढा रहे हैं। नाबालिग चीख-चीख कर माफी मांग रहा है परन्तु पीटने वालों पर इसका कोई प्रभाव नहीं। इसका कसूर भी कोई छोटा नहीं है लेकिन सजा उससे भी बड़ी है।
दरअसल इस नाबालिग पर गांव के बच्चों के साथ कुकर्म करने के अारोप लगे हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने नाबालिग को अर्धनग्न कर उसके साथ मारपीट की और फिर लोहो की राड उसके गुप्त अंग में डालने की कोशिश की।
कुकर्म के मामले में पीड़ित परिवारों ने मामले सम्बन्धित थाने में शिकायत की तो पंचायत ने दखल दे दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। पीड़ित परिवारों में गुस्सा इतना था कि समझौता ज्यादा समय टिक नहीं सका और पीड़ित परिवारों ने एेसा कदम उठाया। इतना ही नहीं उसकी वीडियो तक बनाई गई।
इस घटना के बाद नाबालिग लड़के पक्ष ने इस की पुलिस से शिकायत कर इन्साफ की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर बयान लिख जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment