Pages

click new

Thursday, June 8, 2017

मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावों का सच, भारत बना एशिया का सबसे भ्रष्ट देश: रिपोर्ट

मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावों का सच, भारत बना एशिया का सबसे भ्रष्ट देश: रिपोर्ट के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

साल 2014 में यूपीए राज में भ्रष्टाचार बढ़ने के दुहाइयाँ देते हुए बीजेपी ने मुद्दा उठाया था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो देश को भ्रष्टाचार से मुक्त देश बना देंगे। लेकिन इस साल की ऑर्गोनाइजेशन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार के राज में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है।
आपको बता दें की दुनियाभर में भ्रष्टाचार को लेकर ऑर्गनाइजेशन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल हर साल एक रिर्पोट जारी करती है। इस साल जारी की गई रिपोर्ट में भारत को एशिया का सबसे भ्रष्ट देश बताया है। 
ये र‍िपोर्ट जुलाई 2015 और जनवरी 2017 के बीच की है। इसमें इंड‍िया, चीन, इंडोनेश‍िया, मलेश‍िया, व‍ियतनाम, साउथ कोर‍िया, हांगकांग, कंबोड‍िया, पाक‍िस्‍तान, ऑस्‍ट्रेल‍िया, जापान, ताइवान, म्‍यामार, श्रीलंका, थाईलैंड आद‍ि देश इसमें शाम‍िल रहे।
इसमें बताया गया है कि पिछले साल पीएम मोदी ने देश में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नोटबंदी का कदम उठाया था। जोकि कुछ सफल भी रहा। लेकिन लोगों को पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं वह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे।

No comments:

Post a Comment