Pages

click new

Wednesday, July 26, 2017

सरकारी प्राथमिक स्कूलों के 15 हजार से अधिक शिक्षकों को अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण

TOC NEWS // TIMES OF CRIME

ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से दिया जा रहा है प्रशिक्षण  

भोपाल : बुधवार, जुलाई 26, 2017, प्रदेश में सरकारी प्राथमिक स्कूलों के 15 हजार 130 शिक्षकों को अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण दिलवाया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने यूनीसेफ, ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य शिक्षा केन्द्र की पार्टनशिप में यह कार्यक्रम तैयार किया है।  अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के प्रशिक्षण के पायलट प्रोजेक्ट में उज्जैन संभाग के सभी जिले और सीहोर जिले का चयन किया गया है।
कार्यक्रम का मकसद शिक्षकों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रूचि जागृत करना, बाल केन्द्रित गतिविधियों को बढ़ावा देना, भाषायी कौशल का विकास करना, कक्षा में बच्चों के साथ अंग्रेजी का उपयोग करना और स्कूल में भय मुक्त वातावरण में अंग्रेजी को खेल-खेल में सिखाना है।  
इस कार्यक्रम में अब तक उज्जैन में 2345, रतलाम 2519, मंदसौर 2419, नीमच 1536, देवास 1988, शाजापुर 1522, आगर 826 और सीहोर जिले में 1976 चयनित शिक्षकों को अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण दिलवाया गया है।  कार्यक्रम में सबसे पहले मास्टर ट्रेनर का चयन प्रदेश के डाइट और शासकीय विद्यालयों में से ब्रिटिश काउंसिल द्वारा किया जाता है। चयनित मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण देने का काम कर रहे है।

No comments:

Post a Comment