TOC NEWS // TIMES OF CRIME
एटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने चीफ जस्टिस जे.एस. केहर के नेतृत्व वाली नौ न्यायाधीशों की पीठ से कहा, “निजता मौलिक अधिकार है, लेकिन यह निर्बाध नहीं है, यह सशर्त है, क्योंकि निजता के अधिकार में विभिन्न पहलू शामिल होते हैं और इसके प्रत्येक पहलू को मौलिक अधिकार नहीं कहा जा सकता है.”
नई दिल्ली: केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि गोपनीयता का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप में माना जा सकता है, लेकिन गोपनीयता के सभी पहलुओं को मौलिक अधिकार श्रेणी के तहत नहीं रखा जा सकता है। “गोपनीयता का एक मूल अधिकार है, लेकिन गोपनीयता का अधिकार विभिन्न पहलुओं का होता हैं और स्वतंत्रता के अधिकार की एक उप-प्रजाति है, क्योंकि इसके प्रत्येक पहलू मौलिक अधिकार के रूप में योग्य नहीं होंगे”, यह एक पूर्ण योग्य अधिकार है।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहार की अध्यक्षता वाली नौ न्यायाधीश की एक खंडपीठ को बताया। वेणुगोपाल ने कहा कि इस तर्क के रूप में बुधवार को नौ न्यायाधीशों की बेंच ने सुनवाई के दौरान यह सवाल उठाया था कि गोपनीयता का अधिकार मौलिक अधिकार है या नहीं। इससे पहले आज कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सहित चार गैर-भाजपा शासित राज्यों ने संविधान के तहत मौलिक अधिकारों में से एक के रूप में गोपनीयता का अधिकार घोषित किया जा सकता है या नहीं, इस मुद्दे पर चल रही सुनवाई में हस्तक्षेप करने के लिए शीर्ष अदालत में कदम रखा। कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के अलावा, पंजाब और पुदुच्चेरी के दो राज्यों के नेतृत्व वाले राज्य केंद्र सरकार के सामने खड़े हो गए थे, जिन्होंने कहा था कि गोपनीयता का अधिकार एक सामान्य कानून है और मौलिक अधिकार नहीं है।
सिब्बल ने पीठ के सामने कहा, ‘‘प्राइवेसी एक परम अधिकार नहीं हो सकता. लेकिन यह एक मूलभूत अधिकार है. इस न्यायालय को इसमें संतुलन लाना होगा.”
इसे भी पढ़ें :- सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को दिया एक और झटका, डिप्रेशन में कपिल शर्मा
चार राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहार की अध्यक्षता वाली नौ न्यायाधीश की संविधान खंड से पहले अपनी बहस शुरू की और कहा कि तकनीकी उन्नति के प्रकाश में, गोपनीयता की सही पर एक नए रूप लेने के लिए अदालत की आवश्यकता है। और आधुनिक दिन में इसकी रूपरेखा की. न्यायमूर्ति जे। चेलामेश्वर, एसए बोबडे, आरके अग्रवाल, रोहिन्टन फली नरीमन, अभय मनोहर सप्रे, डीवाय चंद्रचूड, संजय किशन कौल और एस अब्दुल नज़ीरके न्यायाधीशों के समक्ष पेश किए गए बेंच के समक्ष पेश किया था, “गोपनीयता एक पूर्ण अधिकार नहीं हो सकती है, लेकिन यह एक मौलिक अधिकार है।
No comments:
Post a Comment