Pages

click new

Monday, July 31, 2017

विधान सभा क्षेत्र सुसनेर के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

TOC NEWS // TIMES OF CRIME

सुसनेर संवाददाता : गिरिराज बंजारिया  

Mob. No. :  9617717441

आगर-मालवा | 31-जुलाई-2017. विधानसभा क्षैत्र सुसनेर के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया, एसडीएम श्री जीएस डावर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में विधायक श्री पाटीदार ने बताया कि सुदूर सड़क योजना की राशि ग्राम पंचायत को नहीं मिल पा रही है। सरपंचों को निर्माण कार्यो के मूल्यांकन के लिए सब इंजीनियर के चक्कर लगाना पड़ रहा है। कुछ ग्राम रोजगार सहायक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जान बुझकर रोक देते है। विधायक एवं सांसद निधि के निर्माण कार्यो में भी विलम्ब हो रहा है।
कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को वितरित की जाने वाले कृषि आदानों की जानकारी नहीं दी जा रही है। सुदूर सड़क योजना अतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कम से कम एक-एक कार्य लिए जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि धारूखेड़ी एवं लक्ष्मीपुरा स्कूल में बच्चे कम और शिक्षक अधिक है। पानखेड़ी में पानी की जांच कराई जाए। ग्राम सेमलखेड़ी में पानी की गंभीर समस्या है।      
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सुदूर सड़क योजनान्तर्गत कार्यो की समीक्षा करते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब स्वयं का मकान बनाते हो तब तो इतनी देर नहीं होती है, फिर छोटे-छोटे कार्यो में इतनी देरी किस कारण से हो रही है। सब इंजीनियर निर्माण कार्यो के मूल्यांकन में अनावश्यक विलम्ब ना करें। जो सब इंजीनियर मूल्यांकन कार्य एवं प्रचलित निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने में लापरवाही बरतेगा,उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत प्रगति निराशाजनक है, जो ग्राम रोजगार सहायक कार्य में लापरवाही बरत रहा है,उसे बाहर किया जाए। आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि दो कमरे की आंगनवाड़ी निर्माण में एक वर्ष से अधिक लग रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में बच्चे कम है और शिक्षक अधिक है,उनके संबंध में आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार करें।   
उन्होंने एमपीईबी के अधिकारी श्री जैन को मजरे टोलो में विद्युतीकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि जिन कार्यो की तकनीकी स्वीकृती हो गई है, उसके प्रकरण एक सप्ताह में प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें।  
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनपद सीईओ सुसनेर एवं नलखेड़ा को निर्देशित किया कि मनरेगा एवं पंच परमेश्वर अन्तर्गत सीसी रोड़ निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मोक्षधाम एवं खेल मैदान का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं तथा मोक्षधाम एवं खेल मैदान में यदि अतिक्रमण है, तो उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंनें नाडेप, कपिलधारा एवं जल संरचना आदि कार्यो के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment