Pages

click new

Tuesday, August 1, 2017

राजीव गांधी हत्या मामले में सज़ा काट रहीं नलिनी ने मांगी छह महीने की छुट्टी

संबंधित चित्र

TOC NEWS // TIMES OF CRIME

नई दिल्ली: राजीव गांधी हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन ने बेटी के विवाह के लिये छह महीने की 'सामान्य छुट्टी' के लिए आवेदन दिया है.

हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा पाई नलिनी श्रीहरन ने मद्रास में अपनी बेटी के विवाह की तैयारियों के लिये छह महीने की 'सामान्य छुट्टी' के लिए आवेदन दिया है. नलिनी को वेल्लोर में महिलाओं के विशेष कारागार में रखा गया है.
नलिनी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और महानिरीक्षक कारागार के समक्ष पेरोल के लिये आवेदन दिया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. आजीवन कारावास की सज़ा पाने वाले कैदी दो साल में एक बार महीने भर की साधारण छुट्टी के हकदार हैं. वह पिछले 26 सालों से जेल में है.
नलिनी ने कहा कि उसने अब तक कोई छुट्टी नहीं ली है. नलिनी ने अपनी याचिका में कहा, 'मुझे  अपनी बेटी हरिथरा की शादी के लिये इंतजाम करने हैं, जो अभी अपने दादी-दादा के पास लंदन में रह रही है. मैंने 12 नवंबर 2016 को मुख्यमंत्री से छह महीने के पेरोल के लिये आवेदन किया था.'
नलिनी ने कहा कि इस पर जवाब नही आने पर उन्होंने 23 जनवरी को आईजी जेल को एक अन्य आवेदन भेजा, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया, इसलिए वह अदालत में याचिका देने पर बाध्य हुईं है.

No comments:

Post a Comment